सपने में चेहरा देखना । Sapne Me Chehra Dekhna
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, हमारे लेख का विषय है सपने में अपने या किसी और के चेहरे को ( Sapne Me Chehra Dekhna Ya Sapne Me Face Dekhna ) देखना कैसा होता है। चेहरे को सपने में देखने की विभिन्न अवस्थाओं का स्वप्न फल भी अलग होता है।
चेहरा वास्तविकता में जो हर किसी के व्यक्तित्व की व्याख्या करता है। आप किस तरह के इंसान है, आपका समाज में किस तरह का रुतबा है, इन सब चीजों को एक चेहरे के जरिए बहुत हद तक जाना जा सकता है।
चेहरा वास्तविकता में किसी भी व्यक्ति के अंदर चल रही भावनाओं को भी आसानी से व्यक्त कर देता है। अगर किसी व्यक्ति के अंदर खुशी होती है तो वह उसके चेहरे पर स्पष्ट दिख जाता है, और यदि उस व्यक्ति के अंदर दु:ख होता है तो वह भी उसके चेहरे पर दिख जाता है। वास्तविकता में तो चेहरा हमारे मन का दर्पण होता है।
परंतु चेहरे का सपने में आना भी विचित्र होता है। कभी हम अपना स्वयं का चेहरा सपने में देख सकते है या कभी हम किसी और का भी चेहरा सपने में देख सकते है। चेहरे से संबंधित हर सपने जो हमारे अवचेतन मन के द्वारा दिखाई देते है, निश्चित तौर पर ऐसे सपने हमारे भविष्य के लिए संदेश लेकर आता है। यह संदेश क्या है, इसके बारे में हम अपने लेख में जाने का प्रयास करेंगे।

सपने में चेहरा देखना । Sapne Me Chehra Dekhna
सपने में किसी और का सुंदर चेहरा देखना जीवन में प्रेम के आने, खुशी, यात्रा पर जाने, आनंद की प्राप्ति, जीवन साथी के साथ अच्छे संबंध के होने और कुछ नया प्राप्त होने का सूचक होता है।
सपने में अपना चेहरा देखना । Sapne Me Apna Chehra Dekhna
सपने में अपना चेहरा देखना या अपने चेहरे को सुंदर देखना भविष्य में खुशियों के आने, पारिवारिक संबंधों के अच्छा होने, अच्छे समय के आने, आनंद, प्रेम और जीवन में सब कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।
इसी क्रम में सपने में अपने चेहरे को अलग देखना भविष्य में किसी प्रकार के बदलाव को बताता है।
सपने में खराब चेहरा देखना । Sapne Me Chehra Kharab Dekhna
सपने में गंदा या खराब या पीला चेहरा देखना किसी प्रकार के खतरे, मानसिक चिंता, बीमारी, परेशानी, किसी गलत कार्य के करने या किसी गलत निर्णय के लेने और धोखे का प्रतीक होता है।
सपने में अपना लाल चेहरा देखना । Sapne Me Lal Chehra Dekhna
सपने में अपना लाल चेहरा देखना भविष्य में दुर्भाग्य, खराब समय आने, किसी गलती के करने, खतरे और आपके अंदर के गुस्से को बताता है।
सपने में काला चेहरा देखना । Sapne Me Kala Chehra Dekhna
सपने में काला चेहरा देखना आने वाले समय में मान सम्मान की हानि होने, किसी कारणवश शर्मिंदा होने, दु:ख, किसी दुखद घटना के घटित होने या किसी अशुभ समाचार के आने और परेशानी का सूचक होता है।
सपने में चेहरे पर पिंपल देखना । Sapne Me Chehre Par Pimple Dekhna
सपने में अपने चेहरे पर खरोंच देखना या चेहरे पर निशान देखना या चेहरे पर पिंपल देखना आने वाले समय में मानसिक चिंता, परेशानी, मान सम्मान के खराब होने, बीमारी और दु:ख का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके ऊपर अधिक जिम्मेदारियों के होने का सूचक होता है।
सपने में चेहरा छुपाना । Sapne Me Chehra Chhupana
सपने में चेहरा छुपाना दु:ख, किसी अशुभ समाचार के आने, परेशानी, चिंता, कुछ खराब होने और आपके बारे में गोसिप होने का प्रतीक होता है।
सपने में चेहरा धोना । Sapne Me Chehra Dhona
सपने में साफ पानी से अपना चेहरा धोना आपके जीवन में संतुष्टि, खुशी के प्राप्त होने, किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने, किसी अच्छे, नए और सकारात्मक रूप से जीवन में बदलाव के आने, किसी के प्रति आकर्षित होने, नए दोस्तों के बनने, उन्नति और रोग ठीक होने का सूचक होता है।
सपने में गंदे पानी से अपना चेहरा धोना मानसिक रूप से परेशान होने, परिवार में लड़ाई झगड़ा होने, आपके और लोगों के बीच गलतफहमी पैदा होने तथा किसी रोग या बीमारी के आने का सूचक होता है।
सपने में साबुन या फेस वॉश से अपना चेहरा धोना किसी अच्छे समाचार के प्राप्त होने या कुछ अच्छा घटित होने, खुशियों के प्राप्त होने और जीवन में कुछ नया मिलने का सूचक होता है।
सपने में चेहरा धोना पर वह साफ ना हो पाए या चेहरा गंदा रह जाए तो यह सपना बताता है कि आप अपने कार्यो को करने के लिए या आप अपने आप को साबित करने के लिए बहुत मेहनत करोगे। यह सपना आपके द्वारा भूतकाल में किए गए किसी कार्य या गलती पर पछताने, किसी समस्या के आने, मानसिक रूप से विचलित होने और आपके अंदर अशांति का प्रतीक होता है।
सपने में आईने में चेहरा देखना । Sapne Me Darpan Me Chehra Dekhna
सपने में आईने में अपना चेहरा देखना आने वाले समय में स्वास्थ्य खराब होने, रुकावट, लड़ाई झगड़ा, लोगों के साथ विचारों में मतभेद के होने, अपमान, दु:ख, आपकी गुप्त बातों के बाहर आने और असंतुष्टि की ओर इशारा करता है।
इसी क्रम में यदि आप आईने में देखते है और आपको अपना चेहरा दिखाई नहीं देता है, तो यह सपना अप्रत्याशित रूप से किसी परेशानी के आने, निराशा और अपनी पहचान के खोने का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
चेहरे का सपना आपके व्यक्तित्व, आपके स्वभाव और आपकी भावनाओं की व्याख्या करता है।
जब आप वास्तविक जीवन में किसी विशेष वजह से खुश होते है या जीवन में कुछ अच्छा हो रहा होता है, तब आपको सुंदर चेहरे का सपना दिखाई दे सकता है।
या जब आप अपने वास्तविक जीवन में कुछ विशेष पाने की इच्छा रखते है या कोई ऐसी इच्छा जो आपके व्यक्तित्व से संबंधित हो और वह अब तक पूरी नहीं हुई हो, तब भी आप चेहरे का सपना देख सकते है।
जब आप अपने विरोधियों पर जीत पाना चाहते है और हर हाल में अपने विरोधियों को अपने मजबूती भरे व्यक्तित्व को दिखाना चाहते है, तब आपको चेहरा धोने का सपना आ सकता है।
या जब वास्तविकता में आप अपने अंदर की नकारात्मकता को खत्म करके जीवन में आगे बढ़ना चाहते है, अपने विचारों को स्पष्ट और साफ करना चाहते है, तब भी आपको चेहरे को धोने का सपना आ सकता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढ़े :
0 Comments