सपने में अपने कान देखना । Sapne Me Kaan Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में अपने कान देखना । Sapne Me Kaan Dekhna

सपने में अपने कान देखना भविष्य में किसी महत्वपूर्ण जानकारी के प्राप्त होने या किसी विशेष समाचार से प्राप्त होने, किसी का मार्गदर्शन मिलने, इच्छा की पूर्ति, खुशियों के आने और जरूरत पड़ने पर किसी की सहायता मिलने का सूचक होता है। ( Sapne Me Kaan Dekhna )

sapne me kaan dekhna

सपने में किसी के कान देखना । Sapne Me Kisi Ke Kaan Dekhna

सपने में किसी और व्यक्ति के कान देखना किसी के द्वारा आपके बारे में अफवाहें फैलाने, मान-सम्मान की हानि, मित्रों के साथ संबंधों के खराब होने और परेशानी का संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको अपनी गुप्त बातों को किसी को भी बताने से बचना चाहिए।

सपने में कान में बाल देखना । Sapne Me Kaan Me Baal Dekhna

सपने में कान में बाल देखना आर्थिक स्थिति के अच्छा होने, नए अवसरों के प्राप्त होने, संपत्ति के बढ़ने और धन की प्राप्ति का प्रतीक होता है।

सपने में कान में दर्द होना । Sapne Me Kaan Me Dard Hona

सपने में कान में दर्द होना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना दु:ख, किसी अशुभ समाचार के प्राप्त होने, भूतकाल में की गई किसी गलती की वजह से परेशानी में पड़ने या किसी दु:खद जानकारी के मिलने की ओर इशारा करता है।

सपने में कान साफ करना । Sapne Me Kaan Saaf Karna

सपने में अपने आप को कान साफ करते हुए देखना या कान में से मैल निकालते हुए देखना आने वाले समय में अच्छी बातों का ज्ञान होने या किसी गुप्त बात का पता लगने का सूचक होता है।

परंतु यह सपना देखने पर आपको दूसरों की बातों पर भी ध्यान देना चाहिए और उनकी महत्वपूर्ण बातों को सुनना चाहिए, ताकि आप भविष्य में सही निर्णय ले सके।

सपने में कोई आपके कान खींचे । Sapne Me Koi Kaan Khiche

सपने में यदि कोई आपके कान खींचे तो यह सपना किसी के द्वारा आपको परेशानी में डालने, दुश्मनों या प्रतिद्वंद्वियों के आप पर हावी होने और आपके आसपास गलत लोगों के होने का प्रतीक होता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में नाक देखना

सपने में घुँघराले बाल देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!