mulank 1

मूलांक 1 का व्यक्तित्व । Numerology Number 1 Personality In Hindi

मूलांक 1 सूर्य का अंक होता है, इसलिए मूलांक 1 के व्यक्तियों में सूर्य का प्रभाव अधिक रहता है। ये लोग जीवन में मान सम्मान और यश प्राप्त करते है। इनमें नेतृत्व करने की क्षमता भी बहुत अच्छी होती है इसलिए इनके अधीन कार्य करने वालों की संख्या भी अधिक होती है।

numerology number 2 personality in hindi

मूलांक 2 का स्वभाव । Mulank 2 Ka Swabhav

इनका ह्रदय चंद्रमा की तरह कोमल भी होता है, इस कारण ये दूसरों का दुःख देख कर भी दुखी हो जाते है। ये व्यक्ति दूसरों की भावनाओं का आदर करते है और कभी भी ऐसी बात नहीं करते है जिससे दूसरों को दुःख पहुंचे।

numerology number 3 personality

मूलांक 3 का स्वभाव । Mulank 3 Ka Swabhav

ये लोग साहसी, शक्तिशाली, संघर्षशील और मेहनती होते है, तथा कभी कष्टों से हार नहीं मानते है। ये लोग हर परिस्थिति में प्रसन्न रहते है, अच्छाई व सच्चाई के मार्ग पर चलना इन्हें पसंद होता है।

numerology 4 personality in hindi

मूलांक 4 का व्यक्तित्व । Mulank 4 Personality

ये लोग मेहनती होते है। इन लोगों को अपने जीवन में सब कुछ व्यवस्थित चाहिए। ये लोग प्रैक्टिकल होते है, कल्पनाओं में रहना इन्हें पसंद नहीं होता है।

mulank 5 in hindi

मूलांक 5 का व्यक्तित्व । Numerology Number 5 Personality In Hindi

ये लोग दिमागी तौर पर काफी मजबूत होते है और चीजों को ज्यादा अच्छे से समझते है। अपनी बुद्धि के कारण निर्णय लेने में भी ये लोग निपुण होते है।

mulank 6 in hindi

मूलांक 6 का व्यक्तित्व । Numerology 6 Personality In Hindi

यह लोग स्वभाव से मिलनसार होते है और दुनिया के साथ चलने में यकीन रखते है। अपने इसी गुण के कारण ये अपने परिवार तथा समाज में लोकप्रिय हो जाते है।

numerology 7 in hindi

मूलांक 7 का व्यक्तित्व । Mulank 7 Personality

इनकी स्मरण शक्ति तो बहुत अच्छी होती है, साथ ही अभिव्यक्ति की क्षमता भी बहुत अच्छी होती है। यह असाधारण काम को भी सरलता से कर लेते है। अपने इसी गुण से यह दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। ये लोग दुनिया में नाम कमाते है।

mulank number 8

मूलांक 8 का व्यक्तित्व । Numerology 8 Personality In Hindi

यह लोग स्वभाव से गंभीर, शांत और निश्चल प्रवृत्ति के होते है। ये लोग प्रायः कम बोलते है और अपनी बात को दूसरों के सामने प्रकट नहीं करते है। इन्हें भीड़ भाड़ में जाना पसंद नहीं होता है और अकेले ही जीवन जीने में यकीन रखते है।

close
error: Content is protected !!