मूलांक 6 का व्यक्तित्व । Numerology 6 Personality In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे मूलांक 6 के बारे में, तो चलिए अब हम शुरू करते है ।

अंक ज्योतिष मूलांक 6 । Ank Jyotish Number 6
जिन व्यक्तियों जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है। इस पोस्ट में हम मूलांक 6 के व्यक्तियों के स्वभाव और उनके जीवन के बारे जानेगे ।
मूलांक 6 का स्वामी ग्रह । Mulank 6 Ka Swami Grah
मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र होता है। शुक्र ग्रह सुंदरता, भोग, विलास और प्रेम का कारक होता है।
इनके जीवन पर शुक्र ग्रह का प्रभाव रहता है, इसलिए इस मूलांक के लोग सुंदर, प्रभावी, आकर्षक और मन मोह लेने वाले होते है। इनकी लंबाई भी अच्छी होती है।
मूलांक 6 का स्वभाव । Mulank 6 Ka Swabhav
इन्हें सजना संवरना, अच्छा दिखना पसंद होता है, इसलिए ये लोग हमेशा अच्छे कपड़े पहने हुए टिप टॉप दिखते है। इन्हें अपने घर को सजाना संवारना भी अच्छा लगता है।
यह सौंदर्य प्रेमी होते है। इनका अधिकांश समय स्मार्ट दिखने में ही व्यतीत होता है। यह बाहरी सुंदरता को अधिक महत्व देते है। इन्हें परिवार को भी समझने की कोशिश करनी चाहिए।
ये लोग अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देते है। इन पर उम्र का असर नहीं दिखता है। इन्हें घूमने में भी ज्यादा रुचि होती है। इन लोगों के बारे में यदि यह कहा जाए ‘खाओ पियो और मस्त रहो’ तो यह बहुत उचित होगा।
यह लोग स्वभाव से मिलनसार होते है और दुनिया के साथ चलने में यकीन रखते है। अपने इसी गुण के कारण ये अपने परिवार तथा समाज में लोकप्रिय हो जाते है।
यह लोग हंसमुख प्रवृत्ति के होते है और इन्हें अकेले रहना पसंद नहीं होता है।
इनका हृदय कोमल होता है और यह कभी दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं होते है।
मूलांक 6 का व्यक्तित्व । Numerology 6 Personality In Hindi
ये लोग न्याय प्रिय होते है। गलत बात करना इन्हें अच्छा नहीं लगता है और सही रास्ते पर चलने में यकीन रखते है। ये लोग विश्वसनीय होते है।
इनमें शारीरिक शक्ति तो अच्छी होती है, परंतु आत्मशक्ति की कमी होती है।
मूलांक 6 के लोगों के मन का रहस्य जानना भी बहुत मुश्किल होता है। इनका मन चंचल होता है, इस कारण ये लोग अधिक समय तक चिंतन नहीं कर पाते है।
मूलांक 6 की शिक्षा । Nature Of Qualification Of Mulank 6
इन लोगों की पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं होती है, पर फिर भी ये अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते है।
सम्पूर्ण और सटीक भविष्य की जानकारी के लिए कुंडली का विश्लेषण आवश्यक है।
कृपया इस लेख पर कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे ।
धन्यवाद ।
0 Comments