मूलांक 1 का व्यक्तित्व । Numerology Number 1 Personality In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे मूलांक 1 ( Numerology Number 1 Personality In Hindi )के बारे में, तो चलिए अब हम शुरू करते है ।
मूलांक कैसे निकले । Mulank Kaise Nikale in Hindi
1 से 9 तक की तारीख मे जन्में लोगों का मूलांक उनके जन्म की तारीख ही होती है। जैसे की किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक भी 5 ही होगा ।
बाकी जिन व्यक्तियों का जन्म 9 तारीख के बाद हुआ है, उन लोगों को अपने जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक निकालना चाहिए । जैसे कि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1+1=2 तो जिनका भी जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार यदि किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो 2+9=11 और फिर से इसे दुबारा जोड़ेगे, 1+1=2 तो इस प्रकार किसी भी महीने मे 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार आप किसी भी अन्य जन्म की तारीख से मूलांक निकल सकते है ।
अंक ज्योतिष मूलांक 1 । Ank Jyotish Mulank 1
जिन व्यक्तियों जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है। इस पोस्ट में हम मूलांक 1 के व्यक्तियों के स्वभाव और उनके जीवन के बारे जानेगे ।
मूलांक 1 का स्वामी ग्रह । Mulank 1 Ka Swami Grah
मूलांक 1 सूर्य का अंक होता है, इसलिए मूलांक 1 के व्यक्तियों में सूर्य का प्रभाव अधिक रहता है। ये लोग जीवन में मान सम्मान और यश प्राप्त करते है। इनमें नेतृत्व करने की क्षमता भी बहुत अच्छी होती है इसलिए इनके अधीन कार्य करने वालों की संख्या भी अधिक होती है।
मूलांक 1 का व्यक्तित्व । Numerology Number 1 Personality In Hindi
ये लोग अपने क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते है। ये विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानते है। ये लोग साहसी होते है। ये लोग अपने कार्यो में किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते है।
ये लोग इमानदार और स्वाभिमानी होते है। साथ ही ये दयालु प्रवृत्ति के भी होते है।
ये लोग थोड़े हटी स्वभाव के होते है। ये लोग दूसरों पर जल्दी विश्वास कर लेते है और खर्चीले भी होते है।
मूलांक 1 की आर्थिक स्थिति । Financial Status Of Mulank 1
मूलांक 1 किन व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और इन्हें धन की कमी नहीं होती है।
मूलांक 1 की स्वास्थ्य स्थिति । Health Status Of Mulank 1
मूलांक 1 के व्यक्तियों को सर दर्द और आंखों की समस्या हो सकती है।
शुभ रंग । Lucky Colour
इनका भाग्यशाली रंग सुनहरा और पीला होता है।
इन्हें सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए तथा सूर्य की आराधना करनी चाहिए।
सम्पूर्ण और सटीक भविष्य की जानकारी के लिए कुंडली का विश्लेषण आवश्यक है।
कृपया इस लेख पर कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे ।
धन्यवाद ।
0 Comments