मूलांक 5 का व्यक्तित्व । Numerology Number 5 Personality In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे मूलांक 5 के बारे में, तो चलिए अब हम शुरू करते है ।
मूलांक कैसे निकले । Mulank Kaise Nikale in Hindi
1 से 9 तक की तारीख मे जन्में लोगों का मूलांक उनके जन्म की तारीख ही होती है। जैसे की किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक भी 5 ही होगा ।
बाकी जिन व्यक्तियों का जन्म 9 तारीख के बाद हुआ है, उन लोगों को अपने जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक निकालना चाहिए । जैसे कि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1+1=2 तो जिनका भी जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार यदि किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो 2+9=11 और फिर से इसे दुबारा जोड़ेगे, 1+1=2 तो इस प्रकार किसी भी महीने मे 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार आप किसी भी अन्य जन्म की तारीख से मूलांक निकल सकते है ।
अंक ज्योतिष मूलांक 5 । Ank Jyotish Mulank 5
जिन व्यक्तियों जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है। इस पोस्ट में हम मूलांक 5 के व्यक्तियों के स्वभाव और उनके जीवन के बारे जानेगे ।
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह । Mulank 5 Ka Swami Grah
मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध होता है, जो बुद्धि का कारक होता है। इनके जीवन पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है, इसलिए ये बुद्धिमान होते है और नई-नई योजनाएं बनाते है।
मूलांक 5 का व्यक्तित्व । Numerology Number 5 Personality In Hindi
ये लोग दिमागी तौर पर काफी मजबूत होते है और चीजों को ज्यादा अच्छे से समझते है। अपनी बुद्धि के कारण निर्णय लेने में भी ये लोग निपुण होते है।
वाकपटुता का गुण भी इनमें होता है, इसी कारण ये किसी भी व्यक्ति से दोस्ती कर लेते है। ये किसी से भी अपना काम निकलवा सकते है।
यह बहुत साहसी होते है इनके जीवन में परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो जाए, ये कभी घबराते नहीं है और अपनी समस्याओं का हल अपनी बुद्धि से निकालते है।
यह लोग रिस्क उठाने से डरते नहीं है और अपने किसी निडरता के गुण के कारण अपने कार्यो में अपार सफलता प्राप्त करते है।
ये लोग किसी भी चीज के बारे में ना तो बहुत ज्यादा खुश होते है और ना ही बहुत ज्यादा दुखी होते है।
यह लोग तार्किक होते है। इनके स्वभाव में दोहरापन होता है। ये हर काम को अपने दिमाग से करते है और प्रेम को भी फायदे और नुकसान की दृष्टि से देखते है। ये लोग थोड़े स्वार्थी भी हो सकते है।
मूलांक 5 की स्वास्थ्य स्थिति । Health Status Of Mulank 5
निद्रा, उदर रोग और सिर दर्द जैसे रोग इन्हें हो सकते है।
मानसिक अशांति भी इनकी परेशानी का कारण बन सकती है।
सम्पूर्ण और सटीक भविष्य की जानकारी के लिए कुंडली का विश्लेषण आवश्यक है।
कृपया इस लेख पर कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे ।
धन्यवाद ।
0 Comments