मूलांक 8 का व्यक्तित्व । Numerology 8 Personality In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे मूलांक 8 के बारे में, तो चलिए अब हम शुरू करते है ।
मूलांक कैसे निकले । Mulank Kaise Nikale in Hindi
1 से 9 तक की तारीख मे जन्में लोगों का मूलांक उनके जन्म की तारीख ही होती है। जैसे की किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक भी 5 ही होगा ।
बाकी जिन व्यक्तियों का जन्म 9 तारीख के बाद हुआ है, उन लोगों को अपने जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक निकालना चाहिए । जैसे कि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1+1=2 तो जिनका भी जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार यदि किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो 2+9=11 और फिर से इसे दुबारा जोड़ेगे, 1+1=2 तो इस प्रकार किसी भी महीने मे 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार आप किसी भी अन्य जन्म की तारीख से मूलांक निकल सकते है ।

अंक ज्योतिष मूलांक 8 । Ank Jyotish Mulank 8
जिन व्यक्तियों जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। इस पोस्ट में हम मूलांक 8 के व्यक्तियों के स्वभाव और उनके जीवन के बारे जानेगे ।
मूलांक 8 का व्यक्तित्व । Numerology 8 Personality In Hindi
मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि होता है। इनके जीवन पर शनि का प्रभाव रहता है। शनि सभी ग्रहों में धीरे धीरे चलने वाला ग्रह होता है, उसी प्रकार मूलांक 8 के लोग अपने जीवन में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त करते है।
मूलांक 8 का स्वभाव । Nature Of Numerology 8
यह लोग स्वभाव से गंभीर, शांत और निश्चल प्रवृत्ति के होते है। ये लोग प्रायः कम बोलते है और अपनी बात को दूसरों के सामने प्रकट नहीं करते है। इन्हें भीड़ भाड़ में जाना पसंद नहीं होता है और अकेले ही जीवन जीने में यकीन रखते है।
यह लोग परिश्रमी होते है, पर ज्यादा शांति से काम करने की प्रवृत्ति कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाती है। दूसरे लोग आपके कार्यो को अधिक महत्व नहीं देते है और कभी-कभी तो काम आप करते है और क्रेडिट कोई और ही ले जाता है।
यह लोग मुसीबत से डरते नहीं है और उसका दृढ़ता से सामना करते है।
यह जिद्दी भी होते है और अपने कार्यो तथा बातों को मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करते है।
मूलांक 8 की शिक्षा । Nature Of Qualification Of Mulank 8
इन लोगों को कोई भी चीज आसानी से नहीं मिलती है। हर चीज के लिए इन्हें संघर्ष करना पड़ता है। इन्हें शिक्षा भी मुश्किल से प्राप्त होती है और कभी-कभी तो इच्छा शक्ति की कमी के कारण शिक्षा भी अधूरी रह जाती है।
यह लोग अपने जीवन में या तो अत्यंत सफल हो जाते है या तो अत्यंत असफल हो जाते है।
मूलांक 8 की पारिवारिक स्थिति । Family Status Of Mulank 8
इनका अपने पिता के साथ विचारों में मतभेद होता है और इनकी मित्र भी कम होते है।
इनके गृहस्थ जीवन में कोई न कोई परेशानी आती रहती है और पति पत्नी में अनबन बनी रहती है।
मूलांक 8 की आर्थिक स्थिति । Financial Status Of Mulank 8
यह लोग धन संग्रह करने में अच्छे होते है और फिजूलखर्च बिलकुल भी नहीं करते है। ये लोग धीरे-धीरे काफी धन इकट्ठा कर लेते है।
मूलांक 8 की स्वास्थ्य स्थिति । Health Status Of Mulank 8
इन्हें जीवन में कोई ना कोई स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है। किडनी, आंतों में विकार, श्वसन तंत्र, पेट, रक्त तथा त्वचा से संबंधित समस्याएं हो सकती है।
सम्पूर्ण और सटीक भविष्य की जानकारी के लिए कुंडली का विश्लेषण आवश्यक है।
कृपया इस लेख पर कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे ।
धन्यवाद ।
0 Comments