सपने में बेड देखना । Sapne Mein Bed Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

बेडरूम हमारे घर की वो जगह होती है जहां हम अपने दिन का ज्यादातर समय बिताते है, और बेड का इस्तेमाल हम आराम करने के लिए, अपनी थकावट को दूर करने के लिए और दोबारा से दूसरे दिन के लिए उर्जा वापस लाने के लिए करते है। पलंग का प्रयोग आप अपने को ताजा करने के लिए दूसरे दिन के कार्यों को दोबारा ऊर्जावान तरीके से कर पाए इसलिए करते है।

ठीक उसी प्रकार यदि सपने में बेड दिखता है तो वह आपके निजी और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति को बताता है। और बेड का सपना आपके जीवन की स्थिति कैसी है, आप किस प्रकार से या कितनी आसानी से अपना जीवन जी रहे है उसे बताता है।

जिस अवस्था में आप बेड को सपने में देखते है उसी के अनुसार आपको इसका फल आपको भविष्य में देखने को मिलता है।

sapne me palang dekhna

सपने में बेड देखना । Sapne Mein Bed Dekhna

सपने में लोहे का बेड देखना आने वाले समय में पारिवारिक संबंधों में कटुता आने, मानसिक तनाव या घर में किसी वस्तु के खराब होने का संकेत देता है।

सपने में सफेद बेड देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में अच्छे भाग्य, सुख समृद्धि, अच्छे समय के आने, तरक्की और उन्नति का प्रतीक होता है।

सपने में लकड़ी का पलंग देखना । Sapne Me Lakdi Ka Palang Dekhna

सपने में लकड़ी का बेड देखना या बेड देखना जीवन में किसी अच्छे और सकारात्मक बदलाव के होने, अच्छे जीवन, अच्छे पारिवारिक संबंध के होने, खुशी और प्रसन्नता का सूचक होता है।

सपने में नया बेड देखना । Sapne Me Naya Bed Dekhna

सपने में नया बेड देखना जीवन में किसी अच्छे और नए बदलाव को बताता है, यह बदलाव करियर या नई नौकरी के मिलने या किसी से भी संबंधित हो सकता है।

सपने में टूटा बेड देखना । Sapne Me Tuta Hua Bed Dekhna

सपने में पुराना टूटा बेड देखना आने वाले समय में किसी खतरे के आने, परेशानी, मुसीबत, कार्यो में रुकावट आने और किसी प्रकार की हानि या नुकसान की ओर इशारा करता है।

sapne mein bed dekhna

सपने में बेड पर सोना । Sapne Me Bed Par Sona

सपने में अपने आप को बेड पर लेटे हुए देखना जीवन में सुख शांति, चिंताओं से मुक्ति मिलने, स्थिरता और अच्छे जीवन की ओर इशारा करता है।

सपने में अपने आप को घर से बाहर या सड़क पर बेड पर सोते हुए देखना बहुत अच्छा सपना होता है यह सपना जीवन में किसी अच्छे अवसर के आने और उससे बहुत सारे पैसे कमाने तथा बहुत सारे धन की प्राप्ति का संकेत देता है।

सपने में अपने आप को बेड पर किसी के साथ लेटे हुए देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में परेशानी, समस्या, पारिवारिक संबंधों के खराब होने, जीवन में चीजे खराब होने, दुर्भाग्य, स्वास्थ्य खराब होने या दुर्घटना की ओर इशारा करता है।

सपने में सोते हुए देखना

सपने में किसी और को बेड पर देखना । Sapne Me Kisi Aur Ko Bed Par Dekhna

सपने में किसी और व्यक्ति को बेड पर देखना आने वाले समय में प्रेम व पारिवारिक संबंधों के खराब होने या उनके समाप्त होने का सूचक होता है।

सपने में बेड पर सांप देखना । Sapne Mein Bed Par Saanp Dekhna

सपने में अपने बेड पर सांप देखना भविष्य में किसी प्रकार का धोखा, विश्वासघात या किसी के द्वारा आप का फायदा उठाने की ओर इशारा करता है।

सपने में बेड पर बिल्ली को लेटे हुए देखना । Sapne Me Bed Par Billi Ko Lete Hue Dekhna

सपने में अपने बेड पर बिल्ली को लेटे हुए हुए देखना जीवन में बहुत सारे अनचाहे अप्रिय घटनाओं के होने का संकेत देता है जो आपके करियर, नौकरी और जीवन पर नकारात्मक रूप से प्रभाव डालेंगे।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

जब आप अपने जीवन में चिंता मुक्‍त, आराम दायक और अपने को ऊर्जावान महसूस कर रहे होते है तब आपको सपने में बेड दिखाई देता है।

कभी-कभी यह आपके अंदर की थकान, बहुत सारे कार्यो को एक साथ करने के कारण और आपको जब भी मानसिक रूप से आराम की जरूरत होती है तथा आपके शरीर को भी जब आराम की जरूरत होती है तब बेड का सपनों में आना कोई नई बात नहीं है।

बेड का आपके सपने में आना आपकी सुरक्षा और आपके निजी जीवन का भी वर्णन करता है।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!