सपने में सोते हुए देखना । Sapne Me Sote Hue Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

जब हम सोते है तो हमें सपने दिखाई देते है। कभी-कभी तो इतने विचित्र सपने दिखाई देते है जो बहुत अलग होते है। ऐसा ही एक विचित्र सपना है सपने में अपने आप को या किसी और को सोते हुए देखना।

कितनी कमाल की बात है ना सोते हुए भी सोने के ही सपने आए। सपनों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता किसी भी प्रकार का सपना हमें आता है।

परंतु सपनों का हमारे वर्तमान और भविष्य दोनों से ही नाता होता है। सपने हमारे वर्तमान में चल रही स्थिति को तो बताता ही है बल्कि सपने हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी भी देते है।

सपनों के द्वारा जो आपको आने वाले समय के लिए संकेत मिलते है, आपको उसके अनुसार अपने कार्यो को निर्धारित करना चाहिए ताकि आप आगे आने वाले समय में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

कभी-कभी तो यह सपने आपके भविष्य के लिए खुशियों भरा समाचार लेकर आते है तो कभी कभी ये सपने जीवन में उदासी लेकर आते है।

तो आज ऐसे ही एक और सपने में सोते हुए देखने के विषय के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते है कि यह सपना आपके भविष्य के लिए क्या सूचना लेकर आता है।

sapne me sote hue dekhna

सपने में सोते हुए देखना । Sapne Me Sote Hue Dekhna

सपने में अपने आप को बेड पर सोते हुए देखना आने वाले समय में परेशानी, समस्या, मानसिक चिंता और स्वास्थ्य खराब होने या बीमार होने का सूचक होता है।

सपने में अपने आप को किसी और के बेड पर सोते हुए देखना परेशानी, समस्या, धोखा, विश्वासघात या किसी फ्रॉड में फंसने का संकेत देता है।

सपने में अपने आप को किसी और के साथ सोते हुए देखना किसी अप्रिय घटना के होने, मुसीबत, परेशानी, रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने और आर्थिक समस्या की ओर इशारा करता है।

सपने में जमीन पर सोते देखना । Sapne Me Jamin Par Sote Dekhna

सपने में अपने आप को जमीन पर सोते हुए देखना भविष्य में कठिन समय के आने, परेशानी, समस्या रुकावट और मानसिक तनाव को बताता है।

सपने में घर के बाहर सोना । Sapne Me Ghar Ke Bahar Sote Dekhna

सपने में अपने आप को घर से बाहर सोते हुए देखना परेशानियों का हल मिलने, किसी अच्छे अवसर के आने, धन की प्राप्ति, किसी प्रकार का लाभ मिलने और किसी यात्रा या घूमने जाने का संकेत देता है।

सपने में बालकनी में सोना । Sapne Me Balcony Me Sona

सपने में अपने आप को बालकनी में सोते हुए देखना कार्यो तथा उद्देश्यों के पूरा होने, रुकावटों दूर होने, खुशी, प्रसन्नता और इच्छा की पूर्ति की ओर इशारा करता है।

सपने में पानी देखना

सपने में कार में सोना । Sapne Me Car Me Sona

सपने में अपने आप को कार में सोते हुए देखना अपने कार्यो, लक्ष्यों और उद्देश्यों पर फोकस करने और उसमें सफलता प्राप्त करने का सूचक होता है।

सपने में सो नहीं पाना । Sapne Me So Nahi Pana

सपने में आप सोना चाहते है पर सो नहीं पा रहे हो तो यह सपना आपके अंदर थकान, मानसिक तनाव, लापरवाही करने और किसी अवसर के हाथ से निकल जाने का प्रतीक होता है।

सपने में किसी और को सोते देखना । Sapne Me Kisi Ko Sote Dekhna

सपने में किसी और को बेड पर सोते हुए देखना परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने और आपके आसपास नकारात्मकता को बताता है।

इसी क्रम में किसी अजनबी को अपने घर में सोता हुआ देखना मेहमान के आने का सूचक होता है।

baby 1151351 640

सपने में सोते हुए बच्चे को देखना । Sapne Me Sote Hue Bacche Ko Dekhna

सपने में बच्चे को सोता हुआ देखना और आराम से सोए तो यह सपना सुख शांति, किसी अच्छे बदलाव के होने, सफलता, समृद्धि और जीवन में सब कुछ अच्छा होने का संकेत देता है।

इसी क्रम में यदि सपने में बच्चा अच्छे से नहीं सो पा रहा है तो यह सपना स्वास्थ्य खराब होने, रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने और परेशानी को बताता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब भी आप अपने जीवन में किसी कार्य को करने या अपनी जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही का रवैया रखते है, तब सपने में आप खुद को सोता हुआ देखते है।

सोते हुए देखने का सपना आपके जीवन में उदासी, कार्यो को करने के प्रति आपकी निरसता या उदासीनता का भी वर्णन करता है।

सोने का सपना आपके भाग्य का भी वर्णन करता है। आने वाले समय में आप का भाग्य कैसा रहेगा यह भी बताता है।

यह सपना देखने पर आपको लापरवाही और कार्यो तथा जिम्मेदारियों के प्रति उदासीनता को छोड़कर अपने लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए।

धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!