सपने में कुर्सी पर बैठना । Sapne Mein Kursi Par Baithna

Published by Rashmi Saurana on

आज हम चेयर या कुर्सी को सपने में देखने के विषय पर चर्चा करेंगे। कुर्सी का सपना अधिकतर लोगों द्वारा देखा जाता है। स्वप्न शास्त्र हमारे द्वारा देखे गए सपनों को हमारे भविष्य से जोड़कर देखता है, कई बार सपने हमें हमारे भविष्य का आभास कराते है या यूं कहें कि सपनों के द्वारा भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी हमें पहले ही मिल जाती है।

परंतु फिर भी स्वप्न शास्त्र को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता। बहुत सारे लोग का इस स्वप्न शास्त्र पर विश्वास नहीं करते है।

परंतु जो लोग इस पर विश्वास करते है वो जानते है कि इसका हमारे जीवन में बहुत मजबूत असर भी होता है। सपनों के फलों का अनुभव तो बहुत लोग करते है। मैंने भी कई बार सपनों के अच्छे बुरे परिणामों का अनुभव किया है।

जो लोग इसे अनुभव कर लेते है तो उनका इस स्वप्न शास्त्र पर विश्वास और भी अधिक बढ़ जाता है। कई बार तो हम अपने भविष्य के फैसले भी इन सपनों के आधार पर लेते है क्योंकि हम इसके महत्व को अच्छे से समझते है।

तो आज हम एक और सपने के बारे में जानेंगे तो आइए जानते हैं कि कुर्सी के सपने में देखने का क्या अर्थ होता है।

sapne me chair dekhna

सपने में कुर्सी देखना । Sapne Mein Chair Dekhna

सपने में कुर्सी देखना या स्टील की कुर्सी देखना खुशी, प्रसन्नता, जीवन में कुछ अच्छा होने और उपहार मिले का सूचक होता है।

सपने में लकड़ी की कुर्सी देखने आने वाले समय में आनंद, प्रसन्नता, जीवन में अच्छे पलों के आने, अच्छे समय के बिताने या किसी अच्छी यात्रा पर जाने का संकेत देता है।

सपने में लाल कुर्सी देखना भविष्य में किसी प्रकार के खतरे, परेशानी, समस्या और किसी अप्रिय स्थिति के आने का प्रतीक होता है।

सपने में खाली कुर्सी देखना । Sapne Mein Khali Kursi Dekhna

सपने में खाली कुर्सी देखना भविष्य में किसी अच्छे और सकारात्मक बदलाव के होने, नई नौकरी मिलने या नए पद के मिलने और जरूरत पड़ने पर किसी की मदद मिलने का संकेत देता है।

seat 1201493 640 2

सपने में कुर्सी पर बैठना । Sapne Mein Kursi Par Baithna

सपने में अपने आप को कुर्सी पर बैठे हुए देखना भविष्य में तरक्की, उन्नति, खुशी, किसी अच्छे पद के मिलने या कार्यक्षेत्र में किसी तरह के बदलाव की ओर इशारा करता है। यदि गर्भवती स्त्री अपने आप को सपने में कुर्सी पर बैठा हुआ देखे तो यह सपना पुत्र की प्राप्ति का सूचक होता है।

इसी क्रम में सपने में किसी और व्यक्ति को कुर्सी पर बैठे हुए देखना स्वास्थ्य खराब होने, या मान-सम्मान की हानि का संकेत देता है।

सपने में टेबल देखना

सपने में टूटी कुर्सी देखना । Sapne Me Tuti Kursi Dekhna

सपने में टूटी हुई कुर्सी देखना या कुर्सी का टूटना या टूटी कुर्सी पर अपने आप को बैठा हुआ देखना आने वाले समय में लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद, पारिवारिक संबंधों के खराब होने, मान सम्मान की हानि और स्वास्थ्य खराब होने का सूचक होता है।

सपने में कुर्सी के साथ उड़ना । Sapne Me Kursi Ke Sath Udna

सपने में अपने आप को कुर्सी के साथ उड़ता हुआ देखना शुभ सपना होता है यह सपना आने वाले समय में नौकरी तथा व्यापार में उन्नति व तरक्की मिलने, करियर में सफलता, या करियर में किसी तरह के बदलाव के होने और किसी अच्छे पद के मिलने की ओर इशारा करता है।

chair 2436892 640

सपने में कुर्सी से गिरना । Sapne Me Kursi Se Girna

सपने में अपने आप को कुर्सी से गिरता हुआ देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में किसी प्रकार की हानि, नुकसान या मान सम्मान के खराब होने, करियर में किसी तरह की परेशानी और असफलता का प्रतीक होता है।

मनोवैज्ञानिक तथ्य

जब हम अपने मान सम्मान या अपने कार्य क्षेत्र में अपने पद को लेकर सोच विचार कर रहे होते है या किसी वजह से इसकी चिंता कर रहे होते है तब कुर्सी के सपने दिखाई देते है।

जब हम अपने जीवन में थका महसूस करते है और हमारे अंदर आराम पाने की लालसा होती है या कुछ समय के लिए हम शांति चाहते है, छुट्टी चाहते है अपने कार्यो से तब भी कुर्सी के सपने दिखाई देते है।

कुर्सी हमारे घर में और हमारे कार्य क्षेत्र में हमारी स्थिति का भी वर्णन करती है।

यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो और जिम्मेदारियों से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए और रिलेक्स करने के लिए छुट्टियों पर जाना चाहिए।

धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!