सपने में घोड़ा देखना । Sapne Me Ghoda Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

Table of Content

नमस्कार दोस्तों,  हमारे आज के लेख का विषय सपने में घोड़ो ( Sapne Me Ghoda Dekhna Ya Sapne Me Horse Dekhna) को देखना कैसा होता है। सपने में घोड़ों का आना हमारे लिए विशेष समाचार लेकर आता है। 

घोड़ा जो अपनी ताकत, ऊर्जा और पूरी स्वतंत्रता के साथ दौड़ता है, उसी प्रकार घोड़े का सपना भी हमारे अंदर की ताकत, ऊर्जा और स्वतंत्रता का वर्णन करता है। 

मनोवैज्ञानिक रूप से तो इस घोड़े के सपने का वर्णन होता ही है, साथ ही स्वप्न ज्योतिष शास्त्र भी घोड़े के सपने को हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़ता है। 

आज के हम अपने इस लेख में घोड़े के सपने के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में जानेंगे। तो आइए इसी के साथ हम अपने लेख को शुरू करते है।

sapne me ghoda dekhna

सपने में घोड़ा देखना । Sapne Me Ghoda Dekhna

सपने में घोड़ा देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना प्रतिष्ठा के बढ़ने, वैभव के प्राप्त होने, सही दिशा में कार्य करने, सफलता, सुख समृद्धि तरक्की, अच्छे भाग्य और आपके निर्भीकता पूर्ण व्यक्तित्व को बताता है।

सपने में आक्रामक घोड़ा देखना भविष्य में किसी प्रकार के खतरे,स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के होने, दुर्घटना और दु:ख का सूचक होता है।

सपने में सफेद घोड़ा देखना । Sapne Me Safed Ghoda Dekhna

सपने में सफेद घोड़ा देखना आर्थिक लाभ के प्राप्त होने, किसी शुभ समाचार के आने, नई शुरुआत, समृद्धि, परेशानियों के समाप्त होने, सफलता, अच्छे भाग्य, इच्छा की पूर्ति और आपके अंदर की शुद्धता को बताता है।

सपने में काला घोड़ा देखना । Sapne Me Kala Ghoda Dekhna

सपने में काला घोड़ा देखना वर्तमान में  अनिश्चितता या जीवन में किसी चीज के अस्पष्ट होने का संकेत देता है। यह सपना भविष्य में अनिश्चितताओं से बाहर आने और अस्पष्ट चीजों के स्पष्ट होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना सौभाग्य के बढ़ने, खुशी, शुभ समाचार के प्राप्त होने और मान सम्मान के बढ़ने का भी प्रतीक होता है।

सपने में गंदा घोड़ा देखना । Sapne Me Ganda Ghoda Dekhna

सपने में गंदा घोड़ा देखना या कीचड़ में सना हुआ घोड़ा देखना किसी प्रकार का धोखा मिलने, संबंधों के खराब होने, दु:ख और किसी कारणवश चिड़चिड़ेपन तथा जीवन में निराशा का सूचक होता है।

सपने में दौड़ते हुए घोड़े देखना । Sapne Me Ghoda Daudte Dekhna

सपने में दौड़ते हुए घोड़े देखना कार्य क्षेत्र में तरक्की होने, कार्यो में सफलता मिलने, लाभ या धन की प्राप्ति का प्रतीक होता है। 

परंतु यदि सपने में अनियंत्रित रूप से घोड़े दौड़ते हुए दिखाई दे तो यह सपना कठिनाई, जीवन में किसी चीज के हाथ से निकल जाने, किसी गलती के करने या किसी गलत निर्णय के लेने, कार्यो के पूरा नहीं होने और आपके अंदर आत्मनिर्भरता की कमी को बताता है।

सपने में घोड़े की सवारी करना । Sapne Me Ghode Ki Sawari Karna

सपने में अपने आप को घोड़े की सवारी करते हुए देखना अच्छे भाग्य, सारी इच्छाओं के पूरा होने, परेशानियों का हल मिलने, जीवन में खुशियों के आने, संतुष्टि, मित्रों के साथ अच्छे संबंधों के होने और वैभव के प्राप्त होने की ओर इशारा करता है।

सपने में घोड़े से गिरना । Sapne Me Ghode Se Girna

सपने में अपने आप को घोड़े से गिरते हुए देखना जीवन में नकारात्मक रूप से बदलाव होने, कार्य क्षेत्र में किसी परेशानी के आने और हानि का संकेत देता है।

सपने में घोड़े का काटना । Sapne Mein Ghode Ka Katna

सपने में यदि घोड़ा आपको काटे या घोड़ा आपको लात मारे तो यह सपना खराब समय के आने, दुःख मिलने, शत्रुओं के आप पर हावी होने, बीमारी, लड़ाई झगड़ा, षड्यंत्र में फंसने, अचानक से किसी परेशानी के आने और किसी के द्वारा आपके बारे में अफवाहें फैलाने का प्रतीक होता है।

सपने में घोड़े को खाना खिलाना । Sapne Me Ghode Ko Khana Khilana

सपने में घोड़े को खाना खिलाना किसी प्रकार का लाभ मिलने, किसी की मदद करने और खुशी का संकेत होता है।

सपने में घोड़ा गाड़ी देखना । Sapne Me Ghoda Gadi Dekhna

सपने में घोड़ा गाड़ी देखना बताता है कि आपके जीवन में कठिनाइयां तो आएगी, परंतु आप इन कठिनाइयों को पार कर लेंगे और भविष्य में सफलता भी प्राप्त करेंगे। साथ ही यह सपना जीवन में बहुत अधिक जिम्मेदारियों के होने का भी सूचक होता है।

सपने में घोड़े की नाल देखना । Sapne Me Ghode Ki Naal Dekhna

सपने में घोड़े की नाल देखना सौभाग्य के बढ़ने, अच्छे समय के आने, अच्छे भाग्य और आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता को बताता है।

सपने में घोड़े को खरीदना । Sapne Me Ghoda Kharidna

सपने में घोड़े को खरीदना कार्यक्षेत्र में कितनी लाभकारी निर्णय के लेने, सफलता, समृद्धि और लाभ की ओर इशारा करता है।

सपने में घोड़ा बेचना । Sapne Me Ghoda Bechna

सपने में अपने आप को घोड़ा बेचते हुए देखना किसी गलत निर्णय के लेने, किसी के द्वारा आपको परेशानी में डालने, मनमुटाव या लड़ाई झगड़े का संकेत देता है।

सपने में घोड़े को मारना । Sapne Me Ghoda Ko Marna

सपने में अपने आप को घोड़े को मारते हुए देखना भविष्य में आपके द्वारा गलत व्यवहार के करने, किसी चीज के  खोने, लापरवाही करने, धन संबंधी परेशानियों के आने या कहीं आपका पैसा फंसने का सूचक होता है।

सपने में मरा हुआ घोड़ा देखना । Sapne Me Mara Hua Ghoda Dekhna

सपने में बीमार, घायल या मरा हुआ घोड़ा देखना भविष्य में किसी अशुभ समाचार के आने, कठिनाई, दुःख और जीवन में संघर्ष का प्रतीक होता है।

सपने में घोड़े की लीद देखना । Sapne Me Ghode Ki Leed Dekhna

सपने में घोड़े की लीद देखना जीवन में नई शुरुआत के होने, धन की प्राप्ति, लाभ, संतुष्टि और खुशी की ओर इशारा करता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

घोड़े का सपना आपकी स्वतंत्रता, आपकी ताकत और आपकी ऊर्जा का वर्णन करता है।

जब आप अपने कार्यो के प्रति अत्यधिक उत्साहित होते है और अपने कठिन परिश्रम से हर हाल में सफलता प्राप्त करना चाहते है, तब भी आपको घोड़े का सपना दिखाई दे सकता है।

घोड़े का सपना आपके अंदर साहसिक कार्यो को करने के प्रति आपकी ऊर्जा और आपकी क्रियाशीलता को बताता है।

घोड़े का सपना आपके अंदर दबी हुई यौन इच्छा का भी वर्णन करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े :

सपने में दूध देखना

सपने में दही देखना

सपने में छत देखना

सपने में सूरज देखना

सपने में चेहरा देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!