सपने में तारे देखना । Sapne Me Tare Dekhna
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा विषय है सपने में तारे ( Sapne Me Tare Dekhna ) को देखने का क्या मतलब होता है। सपने जिन्हें हमारे भविष्य के आईने के रूप में जोड़ा जाता है।
परंतु केवल अवचेतन मन के द्वारा ही देखे गए सपनों का प्रभाव हमारे भविष्य पर पड़ता है। अन्य समय पर देखे गए सपने सिर्फ हमारे सोच विचार का ही परिणाम होते है।
तो आइए आज का हमारा विषय सपने में तारे को देखना किस प्रकार से हमारे जीवन को हमारे जीवन को, हमारे भविष्य को प्रभावित करता है, इसके बारे में जानने का प्रयास करते है।
सपने में तारे देखना । Sapne Me Tare Dekhna
सपने में तारे देखना अच्छा सपना होता है यह सपना सुख समृद्धि, नये अवसरों के प्राप्त होने, खुशी मिलने, आर्थिक स्थिति के अच्छा होने, शांति, लक्ष्यों तथा उद्देश्यों के पूरा होने, अच्छे भाग्य, और जीत मिलने का सूचक होता है।
सपने में चांद और तारे देखना । Sapne Me Chand Tare Dekhna
सपने में चांद और तारे एक साथ देखना भविष्य में इच्छा की पूर्ति, सफलता, लक्ष्यों के प्राप्त होने, खुशी और योजनाओं के पूरा होने का संकेत देता है।
सपने में तारे चमके नहीं । Sapne Me Tare Chamke Nahi
सपने में यदि तारे बादल से ढक जाए या तारे चमके नहीं तो यह सपना कठिन समय के आने, परेशानी, मानसिक चिंता, स्वास्थ्य खराब होने रुकावट, हानि और कार्यो के पूरा नहीं होने की ओर इशारा करता है।
सपने में टूटता हुआ तारा देखना । Sapne Me Tutte Tare Dekhna
सपने में टूटता हुआ तारा देखना आने वाले समय में परेशानियों के समाप्त होने, जीवन में कुछ अच्छा होने, खुशी, बुरे समय के जाने, सुख शांति, नये अवसरों के मिलने, तरक्की, लाभ और धन की प्राप्ति का सूचक होता है।
इसी क्रम में यदि सपने में तारा टूट कर आपकी तरफ आए तो यह सपना बीमारी, स्वास्थ्य खराब होने, असफलता, जीवन में नकारात्मक रूप से बदलाव होने, हानि और कठिनाई का सूचक होता है।
सपने में टूटते हुए तारे को देखकर विश मांगना । Sapne Me Tutte Tare Se Wish Magna
सपने में टूटते हुए तारे को देखकर विश मांगना या प्रार्थना करना जीवन में कुछ नया होने, इच्छा की पूर्ति, परिश्रम का फल मिलने, नौकरी मिलने, खुशी और किसी शुभ समाचार के आने का संकेत मिलता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments