सपने में टेबल देखना । Sapne Me Table Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में टेबल या मेज का आना भी हमारे लिए कोई ना कोई संदेश लेकर आता है। जिस प्रकार टेबल कुर्सी के बिना अधूरी होती है उसी प्रकार यह सपना हमारी लोगों के साथ सामाजिक स्थिति का वर्णन करता है।

सपनों की दुनिया अनोखी दुनिया है जिसे हर कोई देखता है परंतु सपनों का हमारे भविष्य पर जो प्रभाव पड़ता है इस पर सभी लोग विश्वास नहीं करते है।

शायद इसका कारण यह हो सकता है कि स्वप्न शास्त्र को अभी तक दो दूसरे शास्त्रों की तरह मान्यता नहीं मिली है या यूं कहें दूसरे शास्त्रों की तरह इसके आधार को अभी तक साबित नहीं किया जा सका है चाहे जो भी हो पर हम सब इसके भविष्य पर पड़ने वाले प्रभाव को जानते है।

जब भी हम कोई अच्छा सपना देखते हैं तो हम खुश हो जाते है और जब कोई बुरा सपना देखते है तो दुखी भी हो जाते है क्योंकि इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता।

सपने हमारे भविष्य का दर्पण होते है, कभी-कभी तो यह हमें बहुत मजबूत रास्ता भी दिखाते है पर फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता।

आज हम सपने में टेबल को देखना कैसा होता है इसके बारे में जानेंगे।

sapne me table dekhna

सपने में टेबल देखना । Sapne Me Table Dekhna

सपने में टेबल देखना अच्छा सपना होता है यह सपना सुख समृद्धि, खुशी, प्रसन्नता, अच्छे समय के आने और पारिवारिक तथा सामाजिक रिश्तों के अच्छा होने का सूचक होता है।

सपने में गोल टेबल देखना जीवन में नए अवसरों के मिलने, पारिवारिक रिश्तो के अच्छा होने और मेहमान के आने का प्रतीक होता है।

सपने में कांच की टेबल देखना किसी प्रकार का धोखा या विश्वासघात का सूचक होता है।

furniture 1840463 640

सपने में खाली टेबल देखना । Sapne Me Khali Table Dekhna

सपने में खाली टेबल देखना लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद, वैचारिक मतभेद और किसी प्रकार की हानि या नुकसान का संकेत देता है।

सपने में कुर्सी देखना

सपने में भरी हुई टेबल देखना । Sapne Me Dining Table Dikhna

सपने में टेबल को खाने से भरी हुई देखना या पके हुए फलों से भरी हुई देखना जीवन में सुख शांति, खुशी, हर तरह से समृद्धि, परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंध के होने और किसी शुभ समाचार के आने की ओर इशारा करता है।

सपने में टूटी टेबल देखना । Sapne Me Tuti Table Dekhna

सपने में टूटी पुरानी टेबल देखना जीवन में कठिनाइयों, परेशानियों, निराशा, उदासी, मानसिक तनाव और गरीबी का संकेत देता है।

सपने में सजी या बिखरी टेबल देखना । Sapne Mein Table Dekhna

सपने में सजी हुई टेबल देखना भविष्य में खुशी, प्रसन्नता और घर का माहौल अच्छा होने का सूचक होता है।

इसी क्रम में सपने में बिखरी हुई टेबल देखना जीवन में कठिन समय के आने, परेशानी और आर्थिक समस्या के आने का संकेत देता है।

bowl 1850039 640

सपने में टेबल खरीदना । Sapne Me Table Kharidna

सपने में टेबल खरीदना या ये देखना कि लोग टेबल को कैसे ला रहे हैं देखना आने वाले समय में जीवन में किसी बड़े बदलाव के होने या कुछ नया होने का प्रतीक होता है।

सपने में उल्टी टेबल देखना । Sapne Me Ulti Table Dekhna

सपने में उल्टी टेबल देखना जीवन में किसी ऐसी परेशानी या समस्या को बताता है जिसके कारण घर में उथल-पुथल होगी और घर का माहौल खराब होगा। साथ ही यह सपना मानसिक तनाव और चिंता का भी संकेत देता है।

सपने में टेबल पर से बर्तन उठाते देखना । Sapne Me Table Se Bartan Uthana

सपने में टेबल पर से अपने आप को बर्तन उठाते हुए देखना और बर्तन धोते हुए देखना आने वाले समय में अधिक जिम्मेदारियों के होने, कार्यो की अधिकता के होने और इस कारण से आने वाले समय में व्यस्त होने की ओर इशारा करता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

टेबल का सपने में आना हमारी लोगों के साथ सामंजस्य, परिवार के साथ हमारे संबंध कैसे है या हमारे सामाजिक रिश्ते कैसे है इसका विवरण करता है।

कभी-कभी जब आप अपने जीवन में अकेलापन महसूस कर रहे होते है, दुखी होते है तब खाली टेबल के सपने आते है।

टेबल का सपने में आना हमारे रोजमर्रा के कार्यो और हमारी सेहत का भी वर्णन करता है।

यह सपना देखने पर आपको लोगों के साथ या अपने परिवार के साथ थोड़ा सामाजिक होने की आवश्यकता है। आपस में छोटे-छोटे मनमुटाव को भूल कर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और लोगों के साथ अपने संबंधों को भी सुधारना चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!