सपने में शंख देखना । Sapne Me Shankh Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे लेख का विषय है सपने में शंख को देखना कैसा होता है। ( Sapne Me Shankh Dekhna )

शंख भारतीय संस्कृति में पूजनीय योग्य होता है। किसी भी मंगल कार्य को करते समय भारतीय संस्कृति के लोग शंख का उपयोग करते है।

यहाँ पर शंख को बहुत ही पवित्र और शुद्ध माना जाता है, जिसकी ध्वनि सारे वातावरण को शुद्ध और पावन में कर देती है।

परंतु आज हम सपने में शंख को देखने के बारे में इस लेख में बात करेंगे। तो आइए शंख के सपने के स्वप्न फल पर थोड़ा प्रकाश डालते है।

sapne me shankh dekhna

सपने में शंख देखना । Sapne Me Shankh Dekhna

सपने में शंख देखना बहुत ही दुर्लभ सपना होता है यह सपना सुख समृद्धि, जीवन में किसी तरह के बदलाव के होने, जीत मिलने, सौभाग्य के बढ़ने, संतुष्टि, अध्यात्म के बढ़ने और आपके अंदर की शुद्धता को बताता है।

सपने में शंख बजाना । Sapne Me Shankh Bajana

सपने में शंख बजाना या शंख की आवाज सुनना भी अच्छा सपना होता है यह सपना भाग्य के उदय होने, मेहनत का फल मिलने, सौभाग्य में वृद्धि, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने और इच्छा की पूर्ति का संकेत देता है। ( Sapne Me Shankh Ki Awaz Sunna )

सपने में शंख इकट्ठा करना । Sapne Me Shankh Ka Milna

सपने में अपने आप को शंख या सीप इकट्ठा करते हुए देखना या सपने में शंख मिलना भविष्य में खुशी, आनंद की प्राप्ति, किसी अच्छी यात्रा पर जाने और धन संपत्ति की प्राप्ति का सूचक होता है।

सपने में टूटा हुआ शंख देखना । Sapne Me Shankh Tutna Dekhna

सपने में टूटा हुआ शंख देखना या शंख टूटना दुर्भाग्य, खराब समय के आने, हानि, किसी प्रकार का नुकसान होने, चिंता, समय के बर्बाद होने और अपने आप को असहाय महसूस करने की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविक जीवन में आपको किसी चीज की आवश्यकता होती है, आप अपने अंदर किसी कारणवश सुरक्षा की चाह रख रहे होते है, तब आपको शंख का सपना दिखाई दे सकता है।

शंख का सपना आपके व्यक्तित्व को भी बताता है। आप वास्तविकता में अंदर से कोमल और बाहर से कठोर व्यक्तित्व के हो सकते है।

या जब आप वास्तविकता में लोगों के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहे होते है, तब भी आपको यह शंख का सपना आ सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने प्रियजनों के प्रति अपने व्यवहार को बदलने का प्रयास करना चाहिए और उनके सामने अपने अंदर की भावनाओं को भी व्यक्त करना चाहिए।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में मोती देखना

सपने में चोट लगना

सपने में टमाटर देखना

सपने में रुई देखना

सपने में उपहार देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!