सपने में साबुन देखना । Sapne Me Sabun Dekhna
Table of Content
आज का हमारे इस लेख का विषय है सपने में साबुन को विभिन्न अवस्था में देखने का क्या मतलब होता है।
साबुन हमारे रोजमर्रा की चीज में प्रयोग आने वाला एक साधन है। साबुन का उपयोग आजकल हर कोई करता है। अपनी शारीरिक शुद्धता के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ऐसे में साबुन का सपना आना कोई विशेष बात नहीं है। तो आइए सपने में साबुन देखने के बारे में जानते है।
सपने में साबुन देखना । Sapne Me Sabun Dekhna
सपने में साबुन देखना अच्छा सपना होता है यह सपना जीवन में अच्छे समय के आने, आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, किसी शुभ समाचार के मिलने, अच्छे स्वास्थ्य, परेशानियों के समाप्त होने और ऐसे निर्णय लेने का संकेत देता है और जो आपके विचारों को साफ शुद्ध करेगा।
सपने में साबुन के बुलबुले देखना भविष्य में दुःख, परेशानी, निराशा और आपकी बहुत ज्यादा नाराज होने का प्रतीक होता है।
सपने में साबुन का पानी या साबुन का झाग देखना खुशी, प्रसन्नता, जीवन में नए अवसरों के आने और कर्ज के जल्दी समाप्त होने का सूचक होता है।
सपने मे साबुन से नहाना । Sapne Me Sabun Se Nahana
सपने में साबुन से हाथ धोना या नहाना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता, शुभ समाचार के आने और जीवन में अच्छे अवसरों के प्राप्त होने का सूचक होता है।
सपने में अपने हाथों से साबुन फिसलते हुए देखना लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद, मान सम्मान के कम होने और परिवार के सदस्य आपकी बात नहीं मानेंगे ऐसा संकेत देता है।
सपने में साबुन से मुहँ धोना । Sapne Me Sabun Se Muh Dhona
सपने में साबुन या फेस वॉश से मुहँ धोना भविष्य में किसी अच्छे समाचार के प्राप्त होने या कुछ अच्छा घटित होने, खुशियों के प्राप्त होने और जीवन में कुछ नया मिलने का सूचक होता है।
सपने में यदि साबुन आपकी आंखों में लगे तो यह सपना आपके अंदर डर, दुःख और कोई ऐसी परेशानी या कोई ऐसी चीज है जिसे आप देखना नहीं चाहते है और आप उसे नजरअंदाज कर रहे है ऐसा संकेत देता है।
सपने में साबुन खाना । Sapne Me Sabun Khana
सपने में अपने आप को साबुन खाते हुए देखना आत्मविश्वास के कम होने, दुःख और दुर्भाग्य की ओर इशारा करता है।
सपने में साबुन खरीदना । Sapne Me Sabun Kharidna
सपने में अपने आप को साबुन खरीदते हुए देखना किसी प्रकार का धोखा, विश्वासघात, मूर्ख बनने, दुःख या मान-सम्मान की हानि का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
वास्तविक जीवन में जब आप किसी कारणवश मानसिक रूप से परेशान होते है या भूतकाल की यादें और भावनाएं आपको परेशान कर रही होती है तब आपको यह सपना आ सकता है।
या जब आप अपने अंदर आत्मिक रूप से या आध्यात्मिक रूप से बदलाव और शुद्धता महसूस कर रहे होते है तब भी आपको साबुन का सपना दिखाई दे सकता है।
या जब आप असमंजस की स्थिति से गुजर रहे होते है या आपको समझ नहीं आ रहा होता है कि क्या करना चाहिए, तब भी आपको यह साबुन का सपना आ सकता है।
यह साबुन का सपना देखने पर आपको अपनी पुरानी यादें और भावनाओं से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपको दर्द दे रही होती है। साथ ही अपने विचारों को शुद्ध करके सोच समझकर निर्णय लेने की भी कोशिश करनी चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments