मनी प्लांट के वास्तु उपाय । Money Plant Vastu Tips In Hindi
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे कि मनी प्लांट को घर में लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे घर में सकरात्मकता का विकास हो । वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को घर में लगाने से इसकी शुभता में बढ़ोतरी होती है । तो चलिए अब हम शुरू करते है।
![money plant vastu tips in hindi](https://vastusapneaurbhavishya.com/wp-content/uploads/2021/07/rrrrrrr.jpg)
मनी प्लांट के वास्तु उपाय । Money Plant Vastu tips In Hindi
ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में लगाने से धन और समृद्धि आती है यह जितना फैलता है उतना ही धन बढ़ता जाता है।
मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से घर में सकारात्मकता का विकास होता है । परंतु कई बार मनी प्लांट को घर में लगाने के बाद विपरीत प्रभाव बढ़ जाता है ऐसे में घर में नकारात्मकता बढ़ती है और धन की हानि भी होने लगती है ।
इसलिए जब भी मनी प्लांट लगाएं वास्तु के अनुसार ही लगाना चाहिए और इसे जब भी लगाएं इन 6 बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ।
मनी प्लांट को लगाने की सही दिशा । Money Plant Vastu Direction
- जब भी मनी प्लांट लगाना हो तो सही दिशा को चुनना चाहिए । मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व की दिशा में लगाना चाहिए, दक्षिण पूर्व की दिशा गणेश जी की दिशा होती है और इस दिशा का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है । गणेश जी अमंगल का नाश करने वाले होते है, जबकि शुक्र ग्रह सुख समृद्धि लाने वाला ग्रह होता है, इसलिए मनी प्लांट को दक्षिण पूर्व की दिशा में लगाना ही उचित होता है।
शुक्र ग्रह कच्ची जमीन का भी कारक होता है और यदि किसी के घर में कच्ची जमीन नहीं है तो उसे घर में मनी प्लांट अवश्य लगाना चाहिए।
![money plant 2731132 640](https://vastusapneaurbhavishya.com/wp-content/uploads/2021/07/money-plant-2731132_640.jpg)
- मनी प्लांट को कभी भी उत्तर पूर्व में नहीं लगाना चाहिए । यह दिशा मनी प्लांट के पौधे के लिए सबसे नकारात्मक दिशा होती है । उत्तर पूर्व की दिशा के देव गुरु ब्रहस्पति होते हैं और ब्रहस्पति तथा शुक्र में शत्रुवत संबंध होता है, इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट रखने से धन की हानि होने लगती है और पारिवारिक रिश्तों में भी परेशानी आती है।
मनी प्लांट वास्तु । Money Plant Vastu In Hindi
- मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह पौधा बहुत जल्दी नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित हो जाता है, इसलिए इसे घर में ऐसी जगह रखना चाहिए जहां पर दूसरों की सीधी नजर इस पर ना पड़े ।
- मनी प्लांट के पौधे को किसी सहारे से ऊपर की तरफ बढ़ने देना चाहिए, ध्यान रहे कि इसकी पत्तियां जमीन पर ना छूए । मनी प्लांट की पत्तियां जमीन पर छूने से सुख समृद्धि में रुकावट आती है और सफलता में भी बाधक का कारण बनती है।
इसके अलावा मनी प्लांट के पौधे की पत्तियां पीली और सूखने लगे तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए।
![emman james GRnRP5CXqmQ unsplash](https://vastusapneaurbhavishya.com/wp-content/uploads/2021/07/emman-james-GRnRP5CXqmQ-unsplash.jpg)
मनी प्लांट वास्तु । Money Plant Vastu
- मनी प्लांट के पौधे को कभी भी शत्रु ग्रहों के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए जैसे कि मंगल, चंद्र और सूर्य का पौधा।
- अपने घर के मनी प्लांट को किसी को नहीं देना चाहिए क्योंकि इसे किसी को देने से घर की बरकत रुक जाती है, समृद्धि में भी कमी आती है और लक्ष्मी घर से चली जाती है।
अगर आप मनी प्लांट लगाते समय इन सारी बातों का ध्यान रखेगे तो यह मनी प्लांट का पौधा आपके लिए बहुत शुभ कारी सिद्ध होगा ।
वास्तु के अनुसार घर को व्यवस्थित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा में कमी आती है और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है । वास्तु हमारे घर में एक अच्छे परिवर्तन का भी काम करता है, और हमारे जीवन में शुभ फलों में बढ़ोतरी करता है जिससे हमारे जीवन में सुख शान्ति और समृद्धि आती है ।
इसलिए घर को व्यवस्थित करते समय वास्तु का सहारा जरूर लेना चाहिए ।
मनी प्लांट के टोटके । Money Plant Ke Totke
आशा करती हूं दोस्तों, आपको यह लेख पसंद आया होगा । कृपया इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया दे । और ऐसी ही रोचक और अच्छी जानकारी के लिए आगे भी हमारे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य पर बने रहे।
धन्यवाद ।
0 Comments