सपने में खंडहर देखना । Sapne Me Khandar Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me khandar dekhna

सपने में खंडहर देखना । Sapne Me Khandar Dekhna

सपने में खंडहर देखना भविष्य में वाद-विवाद, संबंधों के खराब होने, दुःख, समय बर्बाद होने, व्यर्थ के कार्यो में अपनी उर्जा के खर्च करने, कार्यो के अधूरा रहने, बदलाव और हानि का संकेत देता है।

सपने में घर का खंडहर देखना । Sapne Me Khandar Ghar Dekhna

सपने में किसी घर का खंडहर देखना या किसी सुंदर इमारत का खंडहर देखना जीवन में किसी विशेष परिवर्तन के होने, अलगाव, जीवन में किसी चीज के अंत होने या किसी संबंध के समाप्त होने और किसी के द्वारा आपको षड्यंत्र में फंसाने का सूचक होता है।

सपने में प्राचीन खंडहर देखना । Sapne Me Purana Khandar Dekhna

सपने में ऐतिहासिक या प्राचीन खंडहर देखना आने वाले समय में यात्रा पर जाने, प्रसिद्धि के प्राप्त होने, मान सम्मान के बढ़ने, अत्यधिक परिश्रम के करने या किसी खतरे से बचने की ओर इशारा करता है।

सपने में खंडहर में घूमना । Sapne Me Khandar Me Ghoomna

सपने में अपने आप को खंडहर में घूमते हुए देखना या अपने शत्रुओं के घर का खंडहर देखना नए अवसरों के प्राप्त होने, लाभ, उद्देश्यों के पूरा होने, इच्छा की पूर्ति और सपनों के पूरा होने का प्रतीक होता है।

सपने में खंडहर के नीचे फंसना । Sapne Me khandar Me Fasna

सपने में अपने आप को किसी खंडहर के नीचे फंसा हुआ देखना जीवन के महत्वपूर्ण समय के खोने, हानि, निराशा और किसी कार्य के अधूरा रहने का संकेत देता है।

सपने में खंडहर से बाहर निकलना । Sapne Me Khandar Se Bhahar Nikalna

सपने में अपने आप को खंडहर से बाहर निकलते हुए देखना आप परेशानियों और बुरे समय के समाप्त होने, खुशियों के आने तथा जीवन में सब कुछ ठीक होने का सूचक होता है।

सपने में खंडहर से किसी को बचाना । Sapne Me Khandar Se Kisi Ko Bachana

सपने में अपने आप को खंडहर से किसी को बचाते हुए देखना भविष्य में खोई हुई चीजों के वापस मिलने, संबंधों के ठीक होने, लाभ और खुशियों के आने का प्रतीक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविक जीवन में किसी पुरानी चीज का अंत हो रहा होता है या किसी नई चीज की शुरुआत हो रही होती है, तब आपको खंडहर का सपना दिखाई दे सकता है।

या जब वास्तविकता में आपके अंदर बुद्धि, ज्ञान और चेतना का विकास हो रहा होता है, तब आपको प्राचीन खंडहर का सपना आ सकता है।

या जब वास्तविकता में आप कुछ नया करने या कोई नया लक्ष्य प्राप्त करना चाह रहे होते है और आपके अंदर रचनात्मकता का विकास हो रहा होता है, जब आप सकारात्मकता से भरपूर होते है, तब भी आपको खंडहर का सपना दिखाई दे सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन में आ रहे बदलावों को स्वीकार करके, अपने जीवन की घटनाओं को समझ कर उसी के अनुसार आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए और अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में किला देखना

सपने में महल देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!