सपने में किला देखना । Sapne Me Kila Dekhna
Table of Content
सपने में किला देखना । Sapne Me Kila Dekhna
सपने में किला देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य सुख समृद्धि, मान सम्मान के बढ़ने, खुशी, अधिकारों व ताकत के बढ़ने, किसी नई चीज के प्राप्त होने, धन संपत्ति के बढ़ने और किसी चीज को पाने की आपकी मजबूत इच्छा शक्ति को बताता है।
सपने में पुराना किला देखना । Sapne Me Purana Kila Dekhna
सपने में पुराना किला देखना आने वाले समय में सब कुछ प्राप्त होने, इच्छाओं के पूरा होने, खुशियां, धन-संपत्ति के प्राप्त होने और तरक्की का सूचक होता है।
सपने में किले में जाना । Sapne Me Kile Me Jana
सपने में अपने आप को किले के अंदर प्रवेश करते हुए देखना पैतृक संपत्ति के प्राप्त होने, भविष्य में अवसरों के मिलने, सुख समृद्धि, जीवन में किसी विशेष सकारात्मक परिवर्तन के होने और अप्रत्याशित रूप से खुशियों के आने का संकेत देता है।
इसी क्रम में यदि आप सपने में अपने आप को किले में बंद दरवाजे के सामने खड़ा हुआ देखें तो यह सपना रुकावट, असफलता, कार्यो के पूरा नहीं होने, परेशानी और अवसरों के हाथ से निकल जाने का प्रतीक होता है।
सपने में किले में रहना । Sapne Me Kile Me Rahna
सपने में अपने आप को किले में घूमते हुए देखना या अपने आप को किले में रहते हुए देखना जीवन में खुशियों के आने, किसी चीज में जीत मिलने, अच्छे और समृद्धि से भरपूर जीवन तथा जीवन में सब कुछ प्राप्त होने की ओर इशारा करता है।
सपने में मिट्टी का किला देखना । Sapne Me Mitti Ka Kila Dekhna
सपने में मिट्टी का किला देखना भविष्य में किसी प्रकार के खतरे, असुरक्षा की भावना, आपके आसपास किसी चीज के ठीक नहीं होने, असंतुष्टि, स्वास्थ समस्या और किसी चीज को लेकर आपके अंदर के डर को बताता है।
सपने में किला बनते देखना । Sapne Me Kila Bante Dekhna
सपने में किले को बनते हुए देखना सफलता, कार्यो के पूरा होने, मान सम्मान के प्राप्त होने, जीवन में संतुष्टि और लक्ष्यों के प्राप्त होने का संकेत देता है।
सपने में किले का खंडहर देखना । Sapne Me Khandar Kila Dekhna
सपने में उजड़ा हुआ किला देखना या किले का खंडहर देखना वाद विवाद, विचारों में मतभेद के होने, संबंधों के खराब होने, धन हानि, खतरा, कार्यो के अधूरा रहने, दुःख और असफलता का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब आप अपने वास्तविक जीवन में किसी ऐसे लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते है या किसी ऐसे उद्देश्य को पूरा करना चाहते है, जो वास्तविकता से परे हो और जिसे पूरा करना असंभव हो, तब यह किले का सपना आपको दिखाई दे सकता है।
किले का सपना वास्तविकता में किसी चीज को पाने के प्रति आपकी मजबूत और तीव्र इच्छा शक्ति को भी बताता है।
या जब आप अपने वास्तविक जीवन में दैनिक जीवन के कार्यो से थक चुके होते है, अपने जीवन में जब आप शांति चाहते है और कुछ समय अकेले बिताना चाहते है, तब भी आपको यह किले का सपना दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने सपनों और लक्ष्यों को वास्तविकता के साथ बनाने और उन पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए, तभी आप सफल होंगे। अगर आप भविष्य में अपने अवास्तविक उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे तो हो सकता है कि आप असफल हो।
और आपको यह किले का सपना देखने पर अपने दैनिक कार्यो से थोड़ा विश्राम लेना चाहिए, कुछ समय अकेले व्यतीत करना चाहिए, ऐसा करने से आप अपने अंदर शांति महसूस करेंगे और विश्राम के बाद जब आप अपने कार्यो को पुनः करेंगे तब आप देखेंगे कि आप में अलग ही ऊर्जा का विकास हो चुका है।
इसे भी पढे :
0 Comments