सपने में झंडा देखना । Sapne Me Jhanda Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में झंडा देखना । Sapne Me Jhanda Dekhna

सपने में झंडा देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में सफलता, जीत मिलने, लक्ष्यों के प्राप्त होने, नई शुरुआत, कार्यों के पूरा होने, समृद्धि, मान सम्मान के बढ़ने और किसी का मार्गदर्शन प्राप्त होने का संकेत है। साथ ही यह सपना आपकी किसी व्यक्तिगत इच्छा, विचार और भावनाओं को ही बताता है। ( Sapne Me Jhanda Dekhna )

sapne me jhanda dekhna

सपने में रंग बिरंगा झंडा देखना । Sapne Me Colourful Jhanda Dekhna

सपने में रंग बिरंगा झंडा देखना जिसमें कई सारे रंग हो तो यह सपना जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने, भाग्य के उदय होने, खुशी और समृद्धि का प्रतीक होता है।

सपने में सफेद झंडा देखना । Sapne Me Safed Jhanda Dekhna

सपने में सफेद झंडा देखना सुख शांति, संघर्ष के समाप्त होने, अध्यात्म के क्षेत्र में आगे बढ़ने, खुशी, लाभ और किसी शुभ समाचार के मिलने का सूचक होता है।

सपने में काला झंडा देखना । Sapne Me Kala Jhanda Dekhna

सपने में काला झंडा देखना भविष्य में नकारात्मक घटनाओं के घटित होने, दुःख, अप्रिय समाचार के प्राप्त होने, जीवन में किसी चीज के खोने या किसी प्रिय व्यक्ति के साथ विदाई का प्रतीक होता है।

सपने में झंडा उठाना । Sapne Me Jhanda Uthana

सपने में अपने आप को झंडा उठाए हुए देखना किसी प्रभावशाली व्यक्ति का समर्थन मिलने, संघर्ष के समाप्त होने, सफलता, धन-संपत्ति के प्राप्त होने, प्रचुरता और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने की ओर इशारा करता है।

सपने में झंडा लहराना । Sapne Me Jhanda Fahrana

सपने में अपने आप को झंडा लहराते हुए देखना किसी अवसर के हाथ से निकल जाने, लक्ष्यों के अधूरा रहने, आपके द्वारा किसी चीज में समर्पण करने या हार मानने का संकेत देता है।

सपने में झंडा जलाना । Sapne Me Jhanda Jalana

सपने में झंडे को जलता हुआ देखना या झंडा जलाना अप्रत्याशित रूप से किसी खतरे के आने, किसी चीज के आपसे दूर जाने, दुःख, क्रोध या जीवन में किसी चीज के समाप्त होने का सूचक होता है।

सपने में फटा झंडा देखना । Sapne Me Fata Jhanda Dekhna

सपने में फटा हुआ झंडा देखना या अपने आप को झंडा फाड़ते हुए देखना या रौंदते हुए देखना अपने निर्णयों की वजह से परेशानियों में फंसने, नकारात्मकता के बढ़ने, स्वास्थ्य खराब होने, मानसिक चिंता और रुकावट का प्रतीक होता है।

सपने में झंडा बनाना । Sapne Me Jhanda Banana

सपने में अपने आप को झंडा बनाते हुए देखना और झंडा अच्छा बने तो यह सपना लक्ष्यों के पूरा होने, सौभाग्य में वृद्धि, खुशी और अपेक्षा से अधिक प्राप्त करने की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में आलू देखना

सपने में टमाटर देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!