सपने में चोट लगना । Sapne Me Chot Lagna Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me chot lagna dekhna

सपने में चोट लगना । Sapne Me Chot Lagna Dekhna

सपने में अपने चोट लगते हुए देखना भविष्य में दु:ख, परेशानी, स्वास्थ्य खराब होने, दुर्घटना, परिवार में किसी तरह की समस्या के आने, योजनाओं के विफल होने, असफलता, कुछ गलत होने और चिंता का संकेत देता है।

सपने में सिर पर चोट लगना । Sapne Me Sir Par Chot Lagna

सपने में सिर पर चोट लगना आने वाले समय में किसी प्रकार के खतरे, मान-सम्मान की हानि, किसी के द्वारा आप पर हमला करने या आपको हानि पहुंचाने, किसी गलत निर्णय के लेने, और मूर्खता भरा काम करने की ओर इशारा करता है।

सपने में हाथ पर चोट लगना । Sapne Me Hath Par Chot Lagna

सपने में हाथ पर चोट लगना मित्रों व परिवार के साथ संबंधों के खराब होने, लड़ाई झगड़ा, असफलता, कार्यक्षेत्र में परेशानी के आने, दुःख, धोखा और परिवार में कुछ गलत होने का सूचक होता है।

सपने में पैर में चोट लगना । Sapne Me Pair Me Chot Lagna

सपने में पैर में चोट लगना भविष्य में रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने, कठिनाई, करियर में किसी तरह की समस्या के आने, मानसिक तनाव और असफलता का प्रतीक होता है।

सपने में चोट ठीक नहीं होना । Sapne Me Chot Thik Nahi Hona

सपने में ऐसी चोट देखना जो ठीक नहीं हो रही हो तो यह सपना किसी के साथ गलतफहमी होने, असमंजस, आपके अंदर के डर और किसी ऐसी परेशानी का संकेत देता है जिसे हल करना आपके लिए मुश्किल होगा या आप उस परेशानी को हल नहीं कर पाओगे।

सपने में चोट ठीक होना । Sapne Me Chot Thik Hona

सपने में चोट ठीक हो जाए तो यह सपना भविष्य में परेशानियों का हल मिलने, अच्छे भाग्य, कार्यो के पूरा होने, रुकावटों दूर होने और चिंताओं से मुक्ति मिलने का सूचक होता है।

सपने में किसी और के चोट लगते देखना । Sapne Me Kisi Ko Chot Lagte Dekhna

सपने में किसी और के चोट लगते हुए देखना लड़ाई झगड़ा, स्वास्थ्य खराब होने, मानसिक चिंता, किसी तरह की समस्या के आने और किसी के साथ वाद विवाद होने का संकेत होता है।

सपने में किसी की चोट पर पट्टी बांधना । Sapne Me Kisi Ki Chot Par Patti Bandhna

सपने में अपने आप को किसी की चोट पर पट्टी बांधते हुए देखना परेशानियों का हल मिलने, किसी झगड़े के समाप्त होने खुशी और किसी की मदद करने का प्रतीक होता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में दवाई देखना

सपने में डॉक्टर देखना

सपने में अस्पताल देखना

सपने में ऑपरेशन देखना

सपने में इन्जेक्शन देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!