सपने में दवाई की दुकान देखना । Sapne Mein Medical Store Dekhna
Table of Content
आज के हम अपने एक और अनोखे और नए सपने के बारे में बात करेंगे। यह सपना है दवाई को सपने में देखने का क्या मतलब हो सकता है, इसके विभिन्न अवस्थाओं के कारण इसके स्वप्नफल में भी अंतर आ जाता है।
अगर वास्तविकता की बात करें तो दवाई को खाना कुछ खास अच्छा नहीं है अधिकतर स्थितियों में जब हम दवाई खाते है तो हम किसी बीमारी से ग्रसित होते है या हमारा स्वास्थ्य खराब होता है।
परंतु इसी बात को हम सकारात्मक रूप से लें तो हम अपनी परेशानी को दूर करने के लिए दवाई ले रहे होते है ताकि हमारा स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा हो सके।
पर आज हम यहां सपने में दवाई देखने के बारे में बात करेंगे। हर सपने की तरह यह सपना भी हमारे भविष्य के लिए कोई समाचार लेकर आता है।
कोई भी सपना चाहे वह अच्छे फल देने वाला हो या बुरे फल देने वाला हो, आपको अपने जीवन में पूरे दृढ़ विश्वास के साथ आगे बढ़ते जाना चाहिए, तभी आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल पाएंगे और अपने जीवन में अपने उद्देश्य को भी प्राप्त करने में सफल हो पाएंगे।
तो चलिए अब हम अपने विषय को शुरू करते है।

सपने में दवाई देखना । Sapne Me Dawai Dekhna
सपने में दवाई देखना या दवाई से भरा हुआ बैग देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आपके डर, दुःख, परेशानी और स्वास्थ्य की समस्या को बताता है । साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि आप स्वस्थ बनने के लिए बहुत अधिक मेहनत कर रहे है।
सपने में दवाई खाना । Sapne Me Dawai Khana
सपने में आप बीमार हो और दवाई खा रहे हो तो यह सपना परेशानी या आप की वास्तविक जीवन में किसी नशे या आदत का संकेत देता है, जिससे आपको बाहर निकलने की आवश्यकता है । इसी क्रम में सपने में अपने आप को बिना कारण के दवाई लेते हुए देखना भविष्य में किसी के द्वारा धोखा, विश्वासघात या किसी के द्वारा आप का फायदा उठाने की ओर इशारा करता है।
सपने में दवाई खाने के साथ खाना या दवाई खाना भूल जाना । Sapne Me Dawai Khana Bhul Jana
सपने में अपने आप को दवाई खाने के साथ खाते हुए देखना आने वाले समय में परेशानी और चिंता के समाप्त होने का सूचक होता है । साथ ही यह सपना रोगी व्यक्तियों के लिए रोग ठीक होने का भी संकेत देता है।
इसी क्रम में सपने में दवाई खाना भूल जाना देखना बताता है कि जो भी समस्या है वह अस्थाई है और जल्द ही समाप्त हो जाएगी।

सपने में दवाई की दुकान देखना । Sapne Mein Medical Store Dekhna
सपने में दवाई की दुकान देखना या ऐसी जगह देखना जहां दवाई बन रही हो तो यह सपना आने वाले समय में मानसिक चिंता, मुसीबत, परेशानी, आर्थिक समस्या या करियर में किसी तरह की समस्या का संकेत देता है।
सपने में दवाई खरीदना । Sapne Mein Dawai Kharidna
सपने में दवाई खरीदना आने वाले समय में किसी यात्रा पर जाने या स्थान परिवर्तन की ओर इशारा करता है।
सपने में दवाई बेचना । Sapne Me Dawai Bechna
सपने में अपने आप को दवाई बेचते हुए देखना तरक्की, उन्नति, नया व्यापार शुरू करने और उससे लाभ मिलने का सूचक होता है।
सपने में किसी को दवाई देना । Sapne Me Kisi Ko Dawai Dena
सपने में अपने आप को डॉक्टर के रूप में देखना और आप किसी को दवाई दे रहे हो तो यह सपना आने वाले समय में किसी प्रकार के लाभ या धन की प्राप्ति की ओर इशारा करता है।
सपने में कोई आपको दवाई के साथ जहर दे । Sapne Me Koi Aapko Dawai Ke Saath Jahar De
सपने में यदि कोई व्यक्ति आपको दवाई के साथ जहर दे तो यह सपना भविष्य में बहुत सारी समस्याओं के एक साथ आने का संकेत देता है, साथ ही यह सपना आर्थिक और पारिवारिक परेशानी को भी बताता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
वास्तविक जीवन में यदि आप जब किसी परेशानी से जूझ रहे होते है और आप उसका हल भी नहीं ढूंढ पा रहे होते है तब भी सपने में आपको दवाई दिखाई दे सकती है।
दवाई का सपना उन लोगों को भी आता है जो अपने वास्तविक जीवन में किसी बुरी या नशे की आदत से जूझ रहे होते है।
दवाई के सपने का फल तो उसके अलग-अलग अवस्था पर निर्भर करता है, सामान्य तौर पर सपने में दवाई देखना या खाना अच्छा नहीं होता है।
दवाई का सपना देखने पर आपको अपनी समस्याओं के जड़ तक जाने की आवश्यकता है और फिर उसे हल करना चाहिए, क्योंकि यदि आपने किसी समस्या को उसके जड़ से समाप्त नहीं किया तो हो सकता है कि वह समस्या आपके जीवन में दोबारा आ जाए।
धन्यवाद ।
0 Comments