सपने में बैटरी देखना । Sapne Me Battery Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me battery dekhna

सपने में बैटरी देखना । Sapne Me Battery Dekhna

सपने में बैटरी देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में कार्यक्षेत्र में किसी अच्छे अवसर के प्राप्त होने, सुख समृद्धि, किसी विशेष क्षेत्र में जीत मिलने, सफलता, किसी शुभ समाचार प्राप्त होने और आपके अंदर भरपूर ऊर्जा के होने का सूचक होता है।

सपने में खाली बैटरी देखना । Sapne Me Khali Battery Dekhna

सपने में खाली बैटरी देखना या बैटरी खाली करना खराब समय के आने, जीवन में कठिनाई, निराशा, चिड़चिड़ापन, ऊर्जा की कमी और किसी ऐसी परेशानी को बताता है जिसे हल करना आपके लिए अति आवश्यक होगा।

सपने में बैटरी चार्ज करना । Sapne Me Battery Charge Karna

सपने में अपने आप को बैटरी चार्ज करते हुए देखना वर्तमान में परेशानी और कठिनाई को तो बताता है परंतु आप भविष्य में अपने परिश्रम से इन सब चीजों से बाहर आ जाएंगे। साथ ही यह सपना अच्छे समय के आने, आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त करने और आपके अंदर उर्जा के बढ़ने का संकेत देता है।

सपने में बैटरी खरीदना । Sapne Me Battery Kharidna

सपने में अपने आप को बैटरी खरीदते हुए देखना आने वाले समय में किसी शुभ समाचार के प्राप्त होने, जीवन में किसी सकारात्मक बदलाव के होने, सफलता और कार्यो के पूरा होने का प्रतीक होता है।

सपने में बैटरी उपहार में मिलना । Sapne Me Battery Gift Me Milna

सपने में बैटरी उपहार में मिलना जरूरत पड़ने पर किसी की मदद मिलने, अप्रत्याशित रूप से किसी लाभ के प्राप्त होने और परिवार व मित्रों का साथ मिलने की ओर इशारा करता है।

सपने में बैटरी को जलते हुए देखना । Sapne Me Battery Jalte Dekhna

सपने में बैटरी को जलते हुए देखना आपके अंदर थकान, जीवन में कुछ गलत होने, परेशानी और स्वास्थ्य खराब होने का संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको विशेष तौर पर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए।

सपने में बैटरी फेंकना । Sapne Me Battery Fekna

सपने में अपने आप को बैटरी फेंकते हुए देखना हानि होने, किसी के द्वारा आपके बारे में गाॅसिप करने, आर्थिक परेशानी और किसी कारणवश शर्मिंदा होने का सूचक होता है।

सपने में बैटरी किसी चीज में डालना । Sapne Me Battery Kisi Me Dalna

सपने में अपने आप को बैटरी किसी चीज में डालते हुए देखना और वह अच्छे से चले तो यह सपना कार्यो के पूरा होने, सफलता, परिश्रम का फल मिलने, उन्नति तथा आर्थिक लाभ का संकेत देता है।

परंतु अगर वह चीज अच्छे से ना चले तो यह सपना कार्यक्षेत्र में परेशानी के आने, मानसिक चिंता और परिश्रम के व्यर्थ जाने की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में आग देखना

सपने में गुस्सा करना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!