सपने में आग देखना । Sapne Me Aag Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me aag dekhna

सपने में आग देखना । Sapne Me Aag Dekhna

सपने में आग देखना भविष्य में कुछ नया करने, जीवन में किसी विशेष बदलाव के होने, सफलता, किसी प्रकार का लाभ मिलने, धन की प्राप्ति और किसी समस्या के हल होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना किसी चीज को लेकर आपके अंदर के डर, गुस्सा और इच्छा को भी बताता है।

सपने में घर को आग में जलते देखना । Sapne Me Ghar Ko aag Se Jalte Dekhna

सपने में घर को आग में जलते हुए देखना जीवन में सब कुछ प्राप्त होने, सुख समृद्धि, अच्छे जीवन और जीवन में बहुत सारे बदलाव की ओर इशारा करता है। परंतु कभी-कभी इस सपने के नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते है। यह सपना जीवन में आने वाले संघर्ष, बदलाव के कारण कठिनाई का अनुभव होने, डर और जीवन में किसी चीज के खोने का भी संकेत देता है।

सपने में आग में जलना । Sapne Me Aag Me Jalna

सपने में अपने आप को या किसी और को आग में जलते हुए देखना भविष्य में किसी ऐसी परिस्थिति के आने का संकेत देता है जो आपको परेशानी में डाल सकती है। साथ ही यह सपना आपके अंदर अत्यधिक महत्वाकांक्षा और बहुत सारी इच्छाओं को भी बताता है। यह सपना किसी समस्या के हल नहीं होने का भी प्रतीक होता है।

सपने में आग से बचना । Sapne Me Aag Se Bachna

सपने में अपने आप को आग से बचते हुए देखना या आग से किसी को बचाना कठिनाइयों से बाहर निकलने, किसी शुभ समाचार के आने, आर्थिक रूप से लाभ मिलने, किसी की मदद करने और जीवन में किसी सकारात्मक बदलाव को बताता है जो आपको सफलता दिलाएगा।

सपने में आग बुझाना । Sapne Me Aag Bujhana

सपने में अपने आप को आग बुझाते हुए देखना भविष्य में संबंधों के खराब होने, नुकसान, आर्थिक हानि और जीवन में किसी चीज के समाप्त होने की ओर इशारा करता है। यह सपना देखने पर आपको अपने लक्ष्यों के प्रति फोकस करने की भी आवश्यकता है।

सपने में आग का धुआं देखना । Sapne Me Aag Ka Dhua Dekhna

सपने में आग का धुआं देखना मानसिक रूप से तनाव होने, समस्या, लोगों के द्वारा आपको दु:ख पहुंचाने, शत्रुओं में वृद्धि होने, हानि और स्वास्थ्य खराब होने का प्रतीक होता है।

सपने में आग से जलकर मरना । Sapne Me Aag Se Marna

सपने में अपने आप को आग से जलकर मरते हुए देखना जीवन में नयी शुरुआत के होने या जीवन में किसी बड़े और विशेष परिवर्तन के होने का संकेत देता है, परंतु यह परिवर्तन आपके लिए आसान नहीं होगा और यह परिवर्तन आपको दु:ख तथा नुकसान भी दे सकता है। साथ ही यह सपना जीवन में किसी चीज के अंत होने का भी सूचक होता है।

सपने में आतिशबाजी देखना । Sapne Me Aatishbaji Dekhna

सपने में आतिशबाजी देखना या पटाखे चलते हुए देखना किसी शुभ समाचार के आने, किसी अच्छी घटना के घटित होने, प्रसन्नता, लाभ की प्राप्ति और घर में उत्सव जैसा माहौल होने का संकेत देता है।

सपने में फायर अलार्म देखना । Sapne Me Fire Alarm Dekhna

सपने में फायर अलार्म देखना या सुनना भविष्य में असुविधाजनक और अवांछित स्थिति में फसने का सूचक होता है। यह सपना किसी के द्वारा आपको नुकसान पहुंचाने, परेशानी, चिंता और किसी अनियंत्रित स्थिति में जाने का प्रतीक होता है।

सपने में जलने की बदबू आना । Sapne Me Jalne Ki Badbu Aana

सपने में जलने की बदबू आये तो यह सपना मानसिक रूप से तनाव होने, दु:ख, आपके बारे में अफवाहें फैलने और स्वास्थ्य खराब होने की ओर इशारा करता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविक जीवन में आप किसी विशेष बदलाव से गुजर रहे होते है या अपने अंदर किसी बदलाव को महसूस कर रहे होते है, तब आपको आग का सपना दिखाई दे सकता है।

आग का सपना आपके अंदर के शुद्धिकरण और आपके अंदर की अभिलाषा का भी वर्णन करता है।

या जब आपके अंदर किसी के प्रति अत्यधिक गुस्सा होता है तब भी आपको आग का सपना आ सकता है।

या जब आप अपने अंदर से किसी चीज या व्यक्ति के बारे में चिंतित होते है या किसी कारणवश आपके अंदर असुरक्षा की भावना आ रही होती है, तब आप किसी वस्तु के जलने का सपना देख सकते है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में सूरजमुखी का फूल देखना

सपने में पुताई करना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!