मूलांक 9 का व्यक्तित्व । Mulank 9 Personality
नमस्कार दोस्तों, मैं रश्मि स्वागत करती हूँ मेरे ब्लॉग वास्तु सपने और भविष्य में । आज हम इस पोस्ट में जानेगे मूलांक 9 के बारे में, तो चलिए अब हम शुरू करते है ।
मूलांक कैसे निकले । Mulank Kaise Nikale in Hindi
1 से 9 तक की तारीख मे जन्में लोगों का मूलांक उनके जन्म की तारीख ही होती है। जैसे की किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 5 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक भी 5 ही होगा ।
बाकी जिन व्यक्तियों का जन्म 9 तारीख के बाद हुआ है, उन लोगों को अपने जन्म की तारीख को जोड़कर मूलांक निकालना चाहिए । जैसे कि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1+1=2 तो जिनका भी जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार यदि किसी का जन्म 29 तारीख को हुआ है तो 2+9=11 और फिर से इसे दुबारा जोड़ेगे, 1+1=2 तो इस प्रकार किसी भी महीने मे 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा ।
इसी प्रकार आप किसी भी अन्य जन्म की तारीख से मूलांक निकल सकते है ।
अंक ज्योतिष मूलांक 9 । Ank Jyotish Mulank 9
जिन व्यक्तियों जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। इस पोस्ट में हम मूलांक 9 के व्यक्तियों के स्वभाव, उनके जीवन और शुभ रंगों के बारे जानेगे ।
मूलांक 9 का व्यक्तित्व । Mulank 9 Personality
मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल होता है मंगल उत्साह व ऊर्जा का कारक होता है इसलिए इस मूलांक के व्यक्ति उत्साही और ऊर्जावान होते हैं।
यह लोग रौबदार, ताकतवर शरीर वाले होते है, इनकी बातों में भी दम होता है और यह लोग अपने जीवन को मजे से जीते है। ये लोग मानसिक रूप से भी बलशाली होते है और बड़े से बड़ा काम जल्दी कर लेते है।
मूलांक 9 का स्वभाव । Nature Of Mulank 9
यह लोग अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के भी पक्के होते है, इनके अपने ही कुछ नियम कानून होते है जिसे यह लोग पूरी निष्ठा से मानते है। दूसरों का हक मारना और गलत बात का पक्ष लेना उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है।
इनका जीवन संघर्षपूर्ण होता है यह अपने जीवन की समस्याओं का हल अपनी बुद्धि बल से करते है और जल्द ही अपनी समस्या का समाधान भी निकाल लेते है।
मूलांक 9 की शिक्षा । Nature Of Qualification Of Mulank 9
इनकी बुद्धि भी तेज होती है और इनमें किसी भी विषय को ग्रहण करने की अथाह शक्ति होती है इसी कारण यह लोग उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने में सफल हो जाते है ।
अपने साहसिक और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अनेक उपलब्धियां भी हासिल कर लेते है परंतु बचपन में इनकी शिक्षा में बाधा आ सकती है।
मूलांक 9 की आर्थिक स्थिति । Financial Status Of Mulank 9
इनकी आर्थिक स्थिति परिवर्तनशील होती है ये धन भी खूब खर्च करते है, परंतु भाग्य की वजह से इन्हें पुरखों की संपत्ति मिलती है और इन्हें अपने ससुराल से भी धन प्राप्त होता है।
कुल मिलाकर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और ये लोग अपने धन को शेयर और लॉटरी में भी लगाते है।
यह लोग विरोध सहन नहीं कर पाते है और इन्हें जल्दी गुस्सा आ जाता है छोटी-छोटी बातों पर भी ये लोग भड़क जाते है लेकिन थोड़ी देर बाद ये शांत भी हो जाते है। ये अपने झगड़ों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते है।
यह लोग अपने मित्रों में भी काफी लोकप्रिय होते है, ये हंसमुख स्वभाव के होते है और इन्हें मान सम्मान की भी बहुत चाहत होती है।
मूलांक 9 के लिए सावधानी । Caution To Be Taken For Mulank 9
इन लोगों को किसी न किसी वजह से चोट लगती रहती है और इन्हें अपने जीवन में वाहन चलाते वक्त सावधानी रखनी चाहिए।
शुभ रंग । Lucky Colour
मूलांक 9 के व्यक्तियों को गुलाबी, लाल और नारंगी रंगों का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए।
जीवन की परेशानियों और कष्टों से मुक्ति के लिए आपको हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए ।
अंक ज्योतिष । Ank Jyotish In Hindi
सम्पूर्ण और सटीक भविष्य की जानकारी के लिए कुंडली का विश्लेषण आवश्यक है।
कृपया इस लेख पर कमेन्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे ।
धन्यवाद ।
0 Comments