सपने में थूकना । Sapne Me Thukna Dekhna
Table of Content
सपने में थूकना । Sapne Me Thukna Dekhna
सपने में अपने आप को जमीन पर थूकते हुए देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में आर्थिक रूप से परेशानी के आने, परिश्रम के व्यर्थ जाने, कार्यक्षेत्र में किसी समस्या के आने और अकारण खर्चो के बढ़ने का सूचक होता है।
सपने में खून थूकना । Sapne Me Khoon Thukna
सपने में अपने आप को खून थूकते हुए देखना स्वास्थ्य खराब होने, बीमारी, किसी खराब समाचार के आने और दु:ख का संकेत देता है। यह सपना देखने पर आपको विशेष तौर पर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और वर्तमान में अपने खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए।
सपने में किसी व्यक्ति पर थूकना । Sapne Me Kisi Par Thukna
सपने में अपने आप को किसी अन्य व्यक्ति पर थूकते हुए देखना लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद, किसी कारणवश लोगों के साथ गलतफहमी होने, आपके द्वारा किसी को दु:ख पहुंचाने या गलत बात करने और भूतकाल में किए गए किसी कार्य पर पछताने का प्रतीक होता है।
सपने में किसी को अपने ऊपर थूकते देखना । Sapne Me Kisi Ko Apne Upar Thukte Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को अपने ऊपर थूकते हुए देखना मान सम्मान के कम होने, किसी के द्वारा आप पर आरोप लगाने या आपकी निंदा किए जाने, वाद विवाद ईर्ष्या और भावनात्मक रूप से दु:खी होने की ओर इशारा करता है।
सपने में किसी को कहीं पर थूकते हुए देखना । Sapne Me Kisi Ko Thukte Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को कहीं पर थूकते हुए देखना अच्छे भाग्य, तरक्की, मान सम्मान के बढ़ने, ख्याति के प्राप्त होने, और सफलता का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब वास्तविकता में कोई ऐसी बात जिससे आप बहुत दु:खी होते है या कोई ऐसी बात जो आपके मान सम्मान से जुड़ी हो, जिसे आप भूल जाना चाहते है तब आपको स्वयं के द्वारा द्वारा थूकने का सपना दिखाई दे सकता है।
या जब आपके अंदर नकारात्मक विचार अत्यधिक हो जाते है और जब आप अपने इन नकारात्मक विचारों को अपने मन से निकाल देना चाहते है, तब भी आप थूकने का सपना देख सकते है।
वास्तविकता में जब आपके आसपास के लोग आपके प्रति ईर्ष्या की भावना रखते है, आपको पसंद नहीं करते है, तब आपको किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा थूकने का सपना आ सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर की नकारात्मकता को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए और अपने विचारों को शुद्ध करना चाहिए। साथ ही दूसरों के साथ बातचीत करते समय भी शब्दों का चयन ठीक से करना चाहिए।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments