सपने में सर दर्द होना । Sapne Me Sir Dard Hona

Published by Rashmi Saurana on

sapne me sir dard hona

सपने में सर दर्द होना । Sapne Me Sir Dard Hona

सपने में सर दर्द होना भविष्य में कठिनाई, स्वास्थ्य खराब होने, लड़ाई झगड़ा, कार्यो में रुकावट आने, चिंता और आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को बताता है। साथ ही यह सपना आपके द्वारा कठिन परिश्रम के करने का भी सूचक होता है। यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो को और बेहतर तरीके से करने का प्रयास करना चाहिए तथा समस्याओं की जड़ तक जाकर उसका हल ढूंढना चाहिए।

सपने में सर दर्द की वजह से उल्टी होना । Sapne Me Sir Dard Ki Vajah Se Ulti Hona

सपने में सर दर्द की वजह से उल्टी होना जीवन में असंतुलन, भावनात्मक रूप से दु:खी होने, असफलता, मुसीबतों के आने, हानि और किसी कारणवश आपके अंदर के डर को बताता है। यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन में थोड़ा बदलाव करना चाहिए और नई शुरुआत करनी चाहिए।

सपने में थकान और सर दर्द होना । Sapne Me Thakn Aur Sir Dard Hona

सपने में थकान और सर दर्द होना खराब समय के आने, किसी कार्य को शुरू करने और उसमें असफल होने, दुर्भाग्य और किसी प्रकार की हानि होने का संकेत देता है।

सपने में सर दर्द की वजह से बेहोश होना । Sapne Me Sir Dard Ki Vajah Se Behosh Hona

सपने में सर दर्द की वजह से बेहोश होना भविष्य में धोखा, किसी के द्वारा आपको परेशानी में डालने या किसी ऐसी स्थिति के आने का सूचक होता है जो आपको निराशा और दु:ख देगा।

सपने में किसी डर की वजह से सर दर्द होना । Sapne Me Kisi Dar Ki Vajah Se Sir Dard Hona

सपने में किसी डर की वजह से सर दर्द होना किसी परेशानी का हल नहीं मिल पाने, मानसिक चिंता, किसी व्यक्ति के आपसे दूर जाने या किसी के द्वारा आपका विश्वास तोड़ने का प्रतीक होता है।

सपने में किसी और को सर दर्द होना । Sapne Me Kisi Ko Sir Dard Hona

सपने में किसी जान पहचान वाले व्यक्ति को सर दर्द होना स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के आने, लड़ाई झगड़ा, पारिवारिक संबंधों में परेशानी आने और कठिन समय के आने की ओर इशारा करता है।

सपने में किसी अजनबी को सर दर्द होना । Sapne Me Kisi Ajnabi Ko Sir dard hona

सपने में किसी अजनबी को सर दर्द होना किसी अवसर के प्राप्त होने, प्रतिद्वंद्वियों और शत्रुओं पर जीत मिलने, जीवन में शांति और किसी परेशानी का हल मिलने का संकेत देता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में दवाई देखना

सपने में डॉक्टर को देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!