सपने में थाली देखना । Sapne Me Plate Dekhna
Table of Content
सपने में थाली देखना । Sapne Me Plate Dekhna
सपने में प्लेट या थाली देखना भविष्य में आय के बढ़ने, योजनाओं के सही से कार्यान्वित होने, अच्छे और समृद्धि से भरपूर जीवन, सफलता, किसी प्रकार का लाभ मिलने या किसी के लिए आपके अंदर छुपे हुए प्रेम का सूचक होता है। साथ ही यह सपना हर कार्य को उत्तम और पूर्ण तरीके से करने के आपके व्यक्तित्व को भी बताता है।
सपने में कांच की प्लेट देखना । Sapne Me Kanch Ki Plate Dekhna
सपने में कांच की प्लेट देखना आपके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा कार्यो में रुकावट डालने का संकेत देता है, परंतु आप इन रुकावटों और परेशानियों को दूर करके अपने कार्यो में सफलता भी प्राप्त करेंगे तथा अच्छा लाभ भी प्राप्त करेंगे।
सपने में लकड़ी की प्लेट देखना । Sapne Me Lakdi Ki Plate Dekhna
सपने में लकड़ी की प्लेट देखना भविष्य में उपहार मिलने, प्रसन्नता या अप्रत्याशित रूप से किसी वस्तु के प्राप्त होने का प्रतीक होता है।
सपने में सफेद रंग की प्लेट देखना । Sapne Me White Plate Dekhna
सपने में सफेद रंग की प्लेट देखना आर्थिक रूप से मजबूती आने, खुशियों के प्राप्त होने, सुख समृद्धि, किसी प्रकार का विशेष लाभ मिलने तथा पैतृक संपत्ति के प्राप्त होने की ओर इशारा करता है।
सपने में थाली धोना । Sapne Me Thali Dhona
सपने में अपने आप को प्लेट धोते हुए देखना जीवन में स्थिरता, आर्थिक रूप से संपन्नता आने, धन संपत्ति के बढ़ने, सुख समृद्धि और किसी प्रकार का लाभ मिलने का संकेत देता है।
इसी क्रम में किसी और व्यक्ति को प्लेट धोते हुए देखना जरूरत पड़ने पर किसी की मदद या सलाह मिलने का सूचक होता है।
सपने में थाली खरीदना । Sapne Me Plate Kharidna
सपने में प्लेट खरीदना भविष्य में अच्छे समय के बिताने, प्रसन्नता, संबंधों के अच्छा होने, यात्रा पर जाने या किसी समारोह का निमंत्रण मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में थाली बेचना । Sapne Me Thali Bechna
सपने में अपने आप को प्लेट बेचते हुए देखना अनावश्यक रूप से खर्चो के बढ़ने, घर की किसी वस्तु की हानि होने, चिंता और व्यर्थ के कार्यो में समय बर्बाद होने का संकेत देता है।
सपने में टूटी प्लेट देखना । Sapne Me Tuti Plate Dekhna
सपने में टूटी हुई प्लेट देखना या प्लेट टूट जाए तो यह सपना परिवार में किसी तरह की परेशानी के आने, जीवन में चीजों के अस्त व्यस्त होने, चिंता, किसी असहज स्थिति में फसने, आय के कम होने, हानि और मुसीबत का सूचक होता है। साथ ही यह सपना आपके द्वारा किसी ऐसे कार्य के करने का संकेत देता है जो अलग हो और दूसरे लोग उसे पसंद नहीं करते होंगे।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments