सपने में पीतल देखना । Sapne Me Pital Dekhna
Table of Content

सपने में पीतल देखना । Sapne Me Pital Dekhna
सपने में पीतल देखना भविष्य में किसी प्रकार का लाभ मिलने, आर्थिक रूप से उन्नति होने और धन की प्राप्ति का सूचक होता है। साथ ही यह सपना किसी चीज को लेकर आपके अंदर के झूठ, धोखे, बेईमानी या गलत तरीके से चतुराई पन को भी दिखाता है। यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर से बेईमानी और छल को निकालने का प्रयास करना चाहिए। ( Sapne Me Brass Dekhna )
सपने में पीतल के बर्तन देखना । Sapne Me Pital Ke Bartan Dekhna
सपने में पीतल के बर्तन देखना कार्यक्षेत्र में तरक्की, धन की प्राप्ति और आर्थिक रूप से किसी प्रकार का लाभ मिलने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके द्वारा किसी के साथ छल करने या धोखा देने का भी प्रतीक होता है।
सपने में पीतल को पिघलते देखना । Sapne Me Pital Ko Pighalte Dekhna
सपने में पीतल को पिघलते हुए देखना आने वाले समय में किसी अप्रिय स्थिति में फंसने, लोगों द्वारा आपकी निंदा किए जाने, वाद-विवाद और लड़ाई झगड़े की ओर इशारा करता है।
सपने में पीतल की वस्तु देखना । Sapne Me Pital Ke Item Dekhna
सपने में पीतल की वस्तु देखना आपके द्वारा किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास करने का सूचक होता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
पीतल का सपना वास्तविकता में किसी विशेष परिस्थिति को लेकर आपके अंदर के छल, झूठ, बेईमानी और गलत तरीके से चतुराई पन को बताता है।
या जब वास्तविकता में लोगों के सामने झूठ या धोखे से आप अपने आपको उत्तम दिखाने का प्रयास कर रहे होते है, तब भी यह पीतल का सपना आपको दिखाई दे सकता है।
या जब आप अपने जीवन में किसी विशेष लक्ष्य को पाने के लिए या किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास कर रहे होते है, तब भी यह पीतल का सपना आपको दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो के प्रति प्रयासों को तो निरंतर करते रहना चाहिए परंतु आप जो भी कार्य करें उसे पूरी ईमानदारी और बिना छल कपट के साथ करें।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments