सपने में फोटो खिंचवाना । Sapne Me Photo Khichwana
Table of Content
नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के लेख का विषय है सपने में फोटो या तस्वीर ( Sapne Me Photo Dekhna ) को देखने का क्या अर्थ होता है। यह सपना आपके लिए क्या संदेश लेकर आता है। आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है।
आज के आधुनिक युग में हम बड़े ही आसानी से फोटो खींच लेते है। पुराने समय में फोटो खिंचवाना भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से होता था।
परंतु विज्ञान ने इसे बहुत ही आसान बना दिया है। हम अपने जीवन के पलों को आजकल बड़ी ही आसानी से अपने कैमरे में कैद कर लेते है।
ऐसे में इस तरह का सपना देखना भी आम बात है। हर सपने की तरह फोटो का सपना भी हमारे भविष्य के लिए कोई ना कोई संकेत लेकर आता है। तो आइए हम अपने आज के लेख को शुरू करते है।
सपने में अपनी फोटो देखना । Sapne Me Apni Photo Dekhna
सपने में अपनी फोटो देखना जीवन में निराशा, असंतुष्टि, उदासी, आपके अंदर की स्वार्थी भावना और परिवार तथा मित्रों के साथ संबंध अच्छे नहीं होने का संकेत देता है।
सपने में परिवार की फोटो देखना । Sapne Me Photo Dekhna
सपने में अपने परिवार की फोटो देखना जीवन में सब कुछ अच्छा होने, संतुष्टि, पारिवारिक संबंधों में मधुरता आने और परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को परिवार के साथ फोटो में देखना आने वाले समय में किसी प्रकार का लाभ मिलने या पैतृक संपत्ति के मिलने, खुशी, प्रसन्नता और सफलता की ओर इशारा करता है।
सपने में बच्चे की फोटो देखना । Sapne Me Bache Ki Photo Dekhna
सपने में बच्चे की फोटो देखना भविष्य में कुछ नया होने, किसी शुभ समाचार के आने, इच्छा की पूर्ति और खुशी मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में फटा हुआ फोटो देखना । Sapne Me Fata Hua Photo Dekhna
सपने में फटा हुआ फोटो देखना या फोटो फाड़ना आने वाले समय में दुःख, किसी प्रकार की हानि, कठिनाई, किसी अशुभ समाचार के आने और किसी के द्वारा नुकसान पहुंचाने का सूचक होता है।
सपने में फोटो खोना । Sapne Me Photo Khona
सपने में फोटो खोना भविष्य में मुसीबत, कठिनाई, परेशानी, मानसिक चिंता और परिवार तथा मित्रों के साथ संबंध खराब होने का संकेत देता है।
सपने में फोटो खिंचवाना । Sapne Me Photo Khichwana
सपने में अपने आप को फोटो खिंचवाते हुए देखना आपकी गुप्त बातों के बाहर आने या किसी ऐसी परेशानी को बताता है जिससे आप बाहर नहीं निकल पा रहे हो।
सपने में फोटो खींचना । Sapne Mein Photo Khichna
सपने में अपने आप को किसी और की फोटो खींचते हुए देखना परेशानी, अस्थिरता और जीवन में लक्ष्य तथा उद्देश्यों के नहीं होने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना ये भी बताता है कि आप बार-बार एक ही परेशानी के बारे में सोच रहे हो।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब वास्तविकता में आपके जीवन में आप कुछ छुपा रहे होते है या लोगों के सामने आपके जीवन के कुछ पहलू छुपे होते है, तब आपको यह फोटो का सपना आ सकता है।
या जब आप अपने भूतकाल के कुछ पलों को याद कर रहे होते है या आप चाहते है कि वह पल दोबारा आपके जीवन में आए, तब भी आपको यह फोटो का सपना दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने परिवार तथा मित्रों के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहिए, ताकि आपकी पुरानी यादें आप फिर से ताजा कर पाएं और अपनी गुप्त बातों को छुपाने से भी बचना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments