सपने में मोर पंख देखना । Sapne Me Mor Pankh Dekhna
Table of Content
सपने में मोर पंख देखना । Sapne Me Mor Pankh Dekhna
सपने में मोर पंख देखना भविष्य में नवीनीकरण, नई शुरुआत या आने वाले नए अवसर को बताता है। साथ ही यह सपना किसी शुभ समाचार के प्राप्त होने, धन की प्राप्ति, समृद्धि, अच्छे भाग्य, प्रसिद्धि और सकारात्मक बदलाव का सूचक होता है। यह सपना स्वयं को अभिव्यक्त करने की शक्ति तथा चुनौतियों और बाधाओं को पार करने की आपके अंदर भरपूर क्षमता को भी बताता है। ( Sapne Me Mor Pankh Dekhna )
सपने में मोर पंख पकड़ना । Sapne Me Mor Pankh Pana
सपने में मोर पंख हाथ में पकड़ना या मोर पंख सड़क पर मिले तो यह सपना सौभाग्य में वृद्धि होने, विशेष अवसर के प्राप्त होने या जीवन में किसी महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है।
सपने में मोर पंख उपहार में मिलना । Sapne Me Mor Pankh Gift Me Milna
सपने में मोर पंख उपहार में मिलना आर्थिक दृष्टि से किसी विशेष लाभ के प्राप्त होने या किसी बड़ी मौद्रिक सफलता का प्रतीक होता है।
सपने में टूटा मोर पंख देखना । Sapne Me Mor Pankh Tuta Dekhna
सपने में टूटा हुआ या खराब मोर पंख देखना आंतरिक को उथल फुथल होने, नुकसान, कार्य क्षेत्र में किसी अवसर के व्यर्थ जाने और दु:ख का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments