सपने में पंख देखना । Sapne Me Feather Dekhna
Table of Content

सपने में पंख देखना । Sapne Me Feather Dekhna
सपने में पंख देखना अच्छा सपना होता है यह सपना इच्छा की पूर्ति, खुशी, जीवन में किसी बदलाव के होने, किसी शुभ समाचार के आने, तरक्की, लाभ, अवसरों के प्राप्त होने, बढ़ोतरी और जिम्मेदारियों के बढ़ने का सूचक होता है। साथ ही यह सपना आपके अंदर स्वतंत्रता पाने की इच्छा को भी बताता है।
सपने में मोर का पंख देखना । Sapne Me Mor Pankh Dekhna
सपने में मोर का पंख देखना भविष्य में सफलता, मान सम्मान के बढ़ने, करियर में उन्नति होने, शांति, धन की प्राप्ति, कुछ नया प्राप्त होने, प्रसन्नता, अच्छे भाग्य और जिम्मेदारियों के बढ़ने का संकेत देता है।
सपने में तोते का पंख देखना । Sapne Me Parrot Feather Dekhna
सपने में तोते का पंख देखना आर्थिक स्थिति अच्छा होने, लाभ, धन की प्राप्ति, तरक्की, नौकरी में प्रमोशन मिलने, बढ़ोतरी और सुख समृद्धि का प्रतीक होता है।
सपने में कबूतर के पंख देखना । Sapne Me Kabutar Ka Pankh Dekhna
सपने में कबूतर के पंख देखना प्रसन्नता, किसी शुभ के समाचार के आने, परेशानियों के समाप्त होने, सुख शांति और जीवन में कुछ अच्छा होने की ओर इशारा करता है।
सपने में चील के पंख देखना । Sapne Me Cheel Ka Pankh Dekhna
सपने में चील के पंख देखना भविष्य में खुशी, करियर में विशेष सफलता मिलने, तरक्की, धन लाभ, कार्यो के पूरा होने, नए पद की प्राप्ति और इच्छा की पूर्ति का सूचक होता है।
सपने में सफेद रंग का पंख देखना । Sapne Me White Feather Dekhna
सपने में सफेद रंग का पंख देखना जीवन में शांति के बढ़ने, तरक्की, धन का लाभ मिलने, खुशी, किसी शुभ समाचार के आने, आर्थिक स्थिति के अच्छा होने और आध्यात्मिक ज्ञान के बढ़ने का संकेत देता है।
सपने में काले रंग का पंख देखना । Sapne Me Black Feather Dekhna
सपने में काले रंग का पंख देखना जीवन में नकारात्मकता के बढ़ने, दुश्मनों के आप पर हावी होने, हानि, किसी प्रकार का नुकसान होने, कार्य क्षेत्र में परेशानी, मानसिक चिंता और किसी अशुभ समाचार के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में पीले रंग का पंख देखना । Sapne Me Yellow Feather Dekhna
सपने में सुनहरा या पीले रंग का पंख देखना आने वाले समय में सुख समृद्धि, अच्छे अच्छे जीवन, किसी अच्छे समाचार के आने, सफलता, लाभ, भाग्य के उदय होने और उन्नति का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments