सपने में लॉटरी का टिकट देखना । Sapne Me Lottery Ka Ticket Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me lottery ka ticket dekhna

सपने में लॉटरी का टिकट देखना । Sapne Me Lottery Ka Ticket Dekhna

सपने में लॉटरी का टिकट देखना या लॉटरी देखना या लॉटरी खेलना भविष्य में सुख समृद्धि, किसी अच्छे अवसर के प्राप्त होने, नई योजनाओं के बनाने, लाभ, किसी महत्वपूर्ण निर्णय के लेने और आप भाग्य पर अधिक विश्वास करते है ऐसा संकेत देता है।

सपने में लॉटरी जीतना । Sapne Me Lottery Jeetna

सपने में लॉटरी जीतना भविष्य में बहुत सारे धन की प्राप्ति होने, लाभ, कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होने या सैलरी के बढ़ने, संपत्ति के बढ़ने, नई शुरुआत, पारिवारिक और प्रेम संबंधों के अच्छा होने, खुशी और आनंद की प्राप्ति का सूचक होता है।

सपने में किसी को लॉटरी जीतते हुए देखना । Sapne Me Kisi Ko Lottery Jeette Dekhna

सपने में किसी और व्यक्ति को लॉटरी जीतते हुए देखना दु:ख, किसी अवसर के हाथ से निकल जाने, किसी गलती के करने या किसी गलत निर्णय के लेने, गुस्सा और आपके अंदर जलन की भावना को बताता है।

सपने में अपनी जीती हुई लॉटरी किसी और को देना । Sapne Me Apni Jeeti Hui Lottery Kisi Ko Dena

सपने में यदि कोई आपको लॉटरी का प्राइस लेने ना दें या अपनी जीती हुई लॉटरी का प्राइस किसी और को देना भविष्य में वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा, परिवार के साथ विचारों में मतभेद के होने, परेशानी, चिंता और किसी के द्वारा आपका हक मारने का प्रतीक होता है।

सपने में लॉटरी का टिकट खरीदना । Sapne Me Lottery Ka Ticket Kharidna

सपने में लॉटरी का टिकट खरीदना भविष्य में कहीं पैसा इन्वेस्ट करने, कम परिश्रम में लाभ प्राप्त करने, सफलता, खुशी, आर्थिक स्थिति के अच्छा होने, अपनी योजनाओं को कार्यान्वित करने और धन खर्च होने की ओर इशारा करता है।

सपने में लॉटरी का टिकट खराब होना । Sapne Me Lottery Ka Ticket Kharab Hona

सपने में यदि लॉटरी का टिकट खराब हो जाए या लॉटरी का टिकट फट जाए या लॉटरी का टिकट खो जाए तो यह सपना जीवन में निराशा, किसी के द्वारा आप को हानि पहुंचाने, नुकसान, विचारों में मतभेद के होने, मानसिक चिंता, रुकावट और योजनाओं के विफल होने का सूचक होता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में पौधे देखना

सपने में पॉपकॉर्न देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!