सपने में मेंढक देखना । Sapne Me Medak Dekhna
Table of Content
सपने में मेंढक ( Sapne Me Frog Dekhna ) को देखना हमारे भविष्य के लिए क्या समाचार लेकर आता है, आज के हमारे लेख में हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है।
मेंढक का सपना जीवन में बदलाव, नई शुरुआत और प्रचुरता को बताता है। मेंढक का सपना आपके अच्छे भाग्य, बुद्धि और योग्यता का भी वर्णन करता है।
मेंढक जिसका स्वभाव इधर-उधर कूदना होता है, बरसात के मौसम में ये मेंढक ज्यादा ही दिखाई देते है।
परंतु जब मेंढक सपने में आते है तो हमारे भविष्य के लिए क्या संदेश लेकर आते है। तो आइए शुरू करते है हम अपने आज के लिए को और जानते है कि मेंढक के सपने का स्वप्न फल क्या होता है।
सपने में मेंढक देखना । Sapne Me Medak Dekhna
सपने में मेंढक देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, किसी शुभ समाचार के आने और सफलता मिलने का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में कूदता हुआ मेंढक देखना जीवन में अस्थिरता और उतार चढ़ाव का संकेत देता है।
सपने में मेंढक को अपने घर में या दरवाजे पर देखना जीवन में किसी प्रकार के बदलाव या किसी नए अवसर के प्राप्त होने और अचानक घर में मेहमान के आने का संकेत देता है।
सपने में हरा मेंढक देखना । Sapne Me Hara Mendak Dekhna
सपने में हरा मेंढक देखना सुख समृद्धि, धन की प्राप्ति या किसी प्रकार के लाभ मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में मेंढक को पानी में तैरता देखना । Sapne Me Medak Ko Pani Me Tairta Dekhna
सपने में मेंढक को आराम से पानी में तैरता हुआ देखना भविष्य में अच्छे भाग्य, कार्यो के पूरा होने और सफलता मिलने का सूचक होता है।
सपने में मेंढक को पकड़ना । Sapne Me Medak Pakadna
सपने में अपने आप को मेंढक पकड़ते हुए या मेढ़क पर पैर रखते हुए देखना पारिवारिक संबंधों के खराब होने, वाद विवाद, मानसिक तनाव, बिमारी और स्वास्थ्य खराब होने की ओर इशारा करता है।
सपने में मेंढक की आवाज सुनना । Sapne Me Medak Ki Aavaj Sunna
सपने में मेंढक की आवाज सुनना किसी प्रकार का लाभ मिलने, धन की प्राप्ति, खुशी, किसी अच्छी सूचना के आने और अच्छा जीवनसाथी मिलने का संकेत देता है।
सपने में जहरीला मेंढक देखना । Sapne Me Jahrila Mendak Dekhna
सपने में जहरीला मेंढक देखना परिवार व मित्रों के साथ संबंध खराब होने, मानसिक चिंता, लड़ाई झगड़ा और वाद-विवाद का सूचक होता है।
सपने में मेंढक को मारना । Sapne Me Medak Ko Marna
सपने में अपने आप को मेंढक मारते हुए देखना जीवन में असफलता, नुकसान और किसी प्रकार की हानि का प्रतीक होता है। परंतु यह सपना शत्रुओं से छुटकारा मिलने का भी सूचक होता है।
सपने में मेंढक को अपने ऊपर कूदते देखना । Sapne Me Medak Ko Apne Upar Kudte Dekhna
सपने में मेंढक को अपने ऊपर कूदते हुए देखना बताता है कि आपके शत्रु और आपका बुरा चाहने वाले आपका फायदा उठाएंगे। साथ ही यह सपना किसी प्रकार का धोखा मिलने या मुर्ख बनने का भी प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
0 Comments