सपने में तालाब खोदना । Sapne Me Talab Khodna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में तालाब को देखने के बारे में चर्चा करने से पहले हम यह जान लेते है कि सपनों का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है।

सपने भविष्य तो बताते ही है साथ ही में वह हमारे जीवन की वर्तमान स्थिति को भी बताते है। हमारे जीवन में चल रही परेशानी या मन की अशांति या जीवन की अच्छी चीजों को भी यह सपने बताते है।

सपनों के माध्यम से हम अपने मन को भी पढ़ सकते है और अपने वर्तमान तथा भविष्य को भी जान सकते है। सपने हमें हमारे जीवन के लिए आईना दिखाते है।

भविष्य रूपी इस आईने के द्वारा हमें अपने जीवन के लिए महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त होता है। यह संदेश हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी बन जाते है।

यह मार्गदर्शक आपके जीवन की सही दिशा को खोजने में, आपके लक्ष्यों को प्राप्त करने में और जीवन में सही चीज का निर्धारण करने में आपकी मदद करता है।

यदि जीवन में एक सही मार्गदर्शक मिल जाए तो वह जीवन की दिशा सही करने में, जीवन में सफलता प्राप्त करने में और सब कुछ ठीक रहे इन सब का मार्गदर्शन करते है।

आपको अपने सपनों को थोड़ा गंभीरता से लेना चाहिए। यह सपने कभी कभी जीवन में बहुत कुछ सिखाते है और भविष्य तथा वर्तमान को भी बताते है।

ऐसे ही एक और सपना सपने में तालाब देखना इसके अर्थ को हम आज देखेंगे तो चलिए जानते है तालाब के सपने के बारे में।

sapne me talab khodna

सपने में तालाब देखना । Sapne Me Talab Dekhna

सपने में साफ तालाब देखना बहुत अच्छा सपना होता है यह सपना जीवन में सुख शांति, प्रसन्नता और भाग्य में वृद्धि करने वाला होता है, साथ ही यह सपना आपकी साफ सोच को भी बताता है।

सपने में गंदा तालाब देखना । Sapne Me Ganda Talab Dekhna

सपने में कीचड़ वाला गंदा तालाब देखना आने वाले समय में लड़ाई झगड़ा, मानसिक रूप से तनाव ग्रस्त होने और परेशानी का संकेत देता है।

सपने में तालाब खाली करना । Sapne Me Talab Khali karna

सपने में अपने आप को पानी निकालकर तालाब खाली करते हुए देखना बताता है कि आप अपनी भावनाओं को साफ कर रहे है, और आध्यात्म की तरफ बढ़ रहे हैं।

autumn 2010574 640

सपने में तालाब में तैरना । Sapne Me Talab Me Tairna

सपने में अपने आप को तालाब में तैरते हुए देखना आने वाले समय में प्रेम में सफलता मिलने, परेशानियों के समाप्त होने और अच्छे स्वास्थ्य की ओर संकेत करता है।

सपने में पानी देखना

सपने में नदी देखना

सपने में कुआं देखना

सपने में तालाब में डूबना । Sapne Me Talab Me Dubna

सपने में अपने आप को तालाब में डूबते हुए देखना या अपने आप को डूबा हुआ देखना भविष्य में किसी प्रकार के नुकसान या हानि होने और मानसिक तनाव के होने का सूचक होता है।

सपने में तालाब खोदना । Sapne Me Talab Khodna

सपने में अपने आप को नया तालाब खोदते हुए देखना मानसिक परेशानी के होने और किसी प्रकार समस्या का प्रतीक होता है। परंतु यह सपना देखने पर आपको भविष्य में कोई अच्छा व्यक्ति मिलेगा जो आपके जीवन को सही दिशा देगा।

सपने में तालाब में फूल देखना । Sapne Me Talab Me Phool Dekhna

सपने में तालाब में खिले हुए फूल देखना अच्छा सपना होता है यह सपना आने वाले समय में अच्छे भाग्य, किसी प्रकार के लाभ, धन की प्राप्ति या आर्थिक रूप से तरक्की होने का संकेत देता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब आप अपने वर्तमान में या अपने जीवन में शांति और संतुलन का अनुभव कर रहे होते है तब आपको साफ तालाब का सपना आ सकता है।

जिस तरीके से आपके सपने में तालाब शांत होता है उसी प्रकार से आपका जीवन या वर्तमान भी चल रहा होता है।

जब आप अपने जीवन में सब कुछ ठीक पाते है या सब कुछ अच्छा और ठीक चल रहा होता है, किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं होती तब भी आप शांत, साफ तालाब का सपना आप देख सकते है।

यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन को तालाब की तरह शांत, संतुलित रखना चाहिए और इसके संकेतों को समझ कर उनके मार्गदर्शन से अपने जीवन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए और लगातार उन्नति करते रहना चाहिए।

धन्यवाद, आपको तालाब का यह लेख कैसा लगा कृपया इस पर अपनी टिप्पणी देने का कष्ट करे। यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो भी आप टिप्पणी के माध्यम से पूछ सकते है।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!