सपने में मक्खी देखना । Sapne Me Makhi Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

भविष्य के आईने सपने, जिनके बारे में जितना भी लिखा जाए उतना ही कम है। आज हम और सपने के बारे में बात करने वाले है, वह सपने में मक्खी ( Sapne Me Makhi Dekhna ) को देखना कैसा होता है।

अपने आज के विषय को शुरू करने से पहले थोड़ी सी चर्चा हम सपनों के बारे में कर लेते है। सपनों के आने का क्या कारण होता है इस पर सटीक जवाब तो आज तक नहीं मिला है।

परंतु सपने निश्चित रूप से कोई ना कोई समाचार तो हमें देते है, जो हमारे भविष्य से संबंधित होता है और हमें आगे आने वाले समय के लिए रास्ता भी दिखाते है।

परंतु हर समय देखे जाने वाले सपने हमारे भविष्य से संबंधित में ऐसा जरूरी नहीं है, केवल अवचेतन मन के सपने जो विशेष समय पर देखे जाते है उन्हीं सपनों को भविष्य से जोड़ा जाता है। तो आइए आज के हम हमारे विषय सपने में मक्खी को देखना कैसा होता है इसके बारे में जान लेते है।

sapne me makhi dekhna

सपने में मक्खी देखना । Sapne Me Makhi Dekhna

सपने में मक्खी देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में परेशानी, संदेह, मानसिक चिंता, धन हानि या अनावश्यक रूप से धन खर्च होने का संकेत देता है।

सपने में उड़ती हुई मक्खी देखना दुःख, समस्या और आपके आसपास किसी खतरे का सूचक होता है। इसी क्रम में सपने में उड़ती मक्खी देखना और वह बैठ जाए तो यह सपना किसी कर्ज या संपत्ति में किसी प्रकार के विवाद होने की ओर इशारा करता है।

सपने में मक्खी को खाने पर देखना । Sapne Me Makhi Ko Khane Par dekhna

सपने में मक्खी को कूड़े या खाने पर देखना स्वास्थ्य समस्या, बीमारी, किसी अप्रत्याशित या भयानक घटना के होने, धन हानि या धन खर्च होने का प्रतीक होता है।

सपने में मच्छर देखना

सपने में मक्खी का हमला करना । Sapne Me Makhi Ka Hamla Karna

सपने में मक्खियों को अपने ऊपर हमला करते हुए देखना भविष्य में चोरी, किसी के द्वारा आपका फायदा उठाने और किसी गलत घटना होने या किसी खतरे को बताता है।

सपने में मक्खी पकड़ना । Sapne Me Makhi Pakadna

सपने में मक्खी पकड़ना बताता है कि आप अनावश्यक रूप से दूसरों की परेशानी में शामिल हो रहे हो। साथ ही यह सपना व्यर्थ के कार्यो में समय बर्बाद करने का भी सूचक होता है।

सपने में मक्खी खाना । Sapne Me Makhi Khana

सपने में मक्खियाँ खाना और फिर मक्खियों की उल्टी करना या मक्खियां थूकना आने वाले समय में दातों या जीभ से संबंधित किसी परेशानी के होने और आपके द्वारा कही गई बातों की वजह से आपका मान-सम्मान खराब होने का संकेत देता है।

सपने में मक्खी मारना । Sapne Me Makhi Marna

सपने में मक्खियां मारना परेशानियों और समस्याओं के हल होने, आपका मान सम्मान वापस मिलने और यदि कोई संबंध खराब है तो उसमें सब कुछ ठीक होने की ओर इशारा करता है।

सपने में मक्खियों को हटा ना पाना । Sapne Me Makhiyon Ko Hata Na Pana

सपने में यदि आप मक्खियों को हटा नहीं पा रहे हो तो यह सपना परेशानी, रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने, आपके अंदर की मानसिक चिंता और थकावट को बताता है।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!