सपने में मच्छर देखना । Sapne Me Machar Dekhna
Table of Content
सपनों की श्रंखला में हमारे आज के लेख का एक और नया विषय है सपने में मच्छर ( Sapne Me Mosquito Dekhna )को देखने का क्या मतलब होता है। सपनों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता है।
कभी-कभी सपनों के आने का कारण मनोविज्ञान भी होता है, अर्थात वास्तविकता में हम वर्तमान में जिन परिस्थितियों से गुजर रहे होते है उसी के अनुसार सपने आते है।
सपनों की व्याख्या अगर ज्योतिषी और मनोविज्ञान दोनों तरीके से की जाए तो केवल इन्हीं सपनों के आधार पर हम अपने जीवन के वर्तमान और भविष्य के बारे में काफी कुछ जान सकते है।
तो ऐसे ही हम आज एक और सपने के बारे में चर्चा करने वाले है, वह सपने में मच्छर को देखना कैसा होता है। यह सपना किस प्रकार से हमारे जीवन पर प्रभाव डालता है। तो आइए हम अपने लेख को शुरू करते है।
सपने में मच्छर देखना । Sapne Me Machar Dekhna
सपने में मच्छर देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में किसी परेशानी, खतरा, नुकसान, हानि और किसी के द्वारा आपके बारे में अफवाहें फैलाने का संकेत देता है।
सपने में काला मच्छर देखना । Sapne Me Kala Machar Dekhna
सपने में काला मच्छर देखना आने वाले समय में लोगों द्वारा आपको नुकसान या हानि पहुंचाने, खराब समय के आने, दुर्भाग्य और कार्यक्षेत्र में किसी तरह की परेशानी के आने का सूचक होता है।
सपने में सफेद मच्छर देखना । Sapne Me Safed Machar Dekhna
सपने में सफेद मच्छर देखना बताता है कि आपने अपने जीवन में सब कुछ पा लिया है परंतु फिर भी कुछ ऐसा है जो छूट गया है और इसे पाने के लिए आपको धैर्य रखना होगा तथा सही फैसले लेने होंगे।
सपने में मच्छर का पीछा करना । Sapne Me Machar Ka Pichha Karna
सपने में मच्छर को अपना पीछा करते हुए देखना किसी प्रकार का धोखा या विश्वासघात का प्रतीक होता है।
सपने में मच्छर का काटना । Sapne Me Machar Ka Katna
सपने में मच्छर को अपने ऊपर हमला करते हुए या अपने आप को काटते हुए देखना कठिनाई, परेशानी, किसी के द्वारा नुकसान पहुंचाने और आपके अंदर की सकारात्मक ऊर्जा से कम होने की ओर इशारा करता है।
सपने में मच्छर आपके पास मंडराये और आप उसे काटने से पहले ही भगा देते है तो यह सपना आने वाले समय में रुकावटों के दूर होने और बिगड़े हुए कार्यो के बनने का सूचक होता है।
सपने में मच्छर मारना । Sapne Me Machar Marna
सपने में अपने आप को मच्छर मारते हुए देखना भविष्य में रुकावटों और परेशानियों को दूर होने तथा सुख समृद्धि और धन संपत्ति के बढ़ने का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब आपके वास्तविक जीवन में आसपास का माहौल सही नहीं होता है या कुछ लोग आपकी उर्जा को खींच रहे होते है या किसी प्रकार से आप को नुकसान पहुंचा रहे होते है, तब आपको मच्छर का सपना आ सकता है।
या जब आप वास्तविकता में किसी भी कारणवश अपना धैर्य खो रहे होते है तब भी मच्छर का सपना दिखाई दे सकता है।
यह सपना देखने पर आपको जीवन की किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए और निरंतर अपनी परेशानियों से बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए।
धन्यवाद ।
0 Comments