सपने में माचिस देखना । Sapne Me Machis Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

sapne me machis dekhna

सपने में माचिस देखना । Sapne Me Machis Dekhna

सपने में माचिस देखना शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में भाग्य का साथ मिलने, किसी महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने, कार्य क्षेत्र में उन्नति होने, आर्थिक लाभ और जीवन में कुछ नया करने का सूचक होता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर की छुपी हुई योग्यता को पहचान कर उसी के अनुसार अपने लक्ष्यों को निर्धारित करना चाहिए ताकि आप भविष्य में अच्छी सफलता प्राप्त करें सके।

सपने में माचिस जलाना । Sapne Me Machis Jalana

सपने में अपने आप को माचिस जलाते हुए देखना और वह अच्छे से जले तो यह सपना अत्यधिक लाभ के मिलने, अप्रत्याशित रूप से धन की प्राप्ति होने, तरक्की और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक होता है।

सपने में माचिस बुझना । Sapne Me Machis Bujhna

आप सपने में माचिस जलाए और वह अच्छे से ना जले या बुझ जाए तो यह सपना भविष्य में आर्थिक हानि, परिश्रम के संतुष्टि भरे परिणाम नहीं मिलने, कठिनाई और दुर्भाग्य को बताता है।

सपने में अंधेरे में माचिस जलाना । Sapne Me Andhere Me Machis jalana

सपने में अपने आप को अंधेरे में माचिस जलाते हुए देखना अच्छे भाग्य, अच्छे समय के आने, अप्रत्याशित रूप से किसी समाचार के प्राप्त होने, सफलता, खुशी और परेशानियों से बाहर निकलने का प्रतीक होता है।

सपने में गीली माचिस देखना । Sapne Me Gili Machis Dekhna

सपने में टूटी हुई माचिस देखना या गीली माचिस देखना भविष्य में कुछ खराब होने, संबंधों में कटुता आने, धोखा, आर्थिक हानि और कठिन समय के आने का सूचक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविक जीवन में आपको अपने अंदर छुपी हुई किसी विशेष योग्यता या रुचि को पुनः जागृत करने की आवश्यकता होती है, उस पर कार्य करने की आवश्यकता होती है, तब आपको माचिस का सपना दिखाई दे सकता है।

या जब वास्तविकता में आपके जीवन में कोई ऐसा रिश्ता होता है, जिसे आपको फिर से उसे जगाने या पुनः से उस रिश्ते में उत्साह भरने की आवश्यकता होती है, तब भी आपको माचिस का सपना आ सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने अंदर छुपी हुई विशेष प्रतिभा को पुनः जागृत करके उसे लोगों के सामने लाना चाहिए, ताकि आप भविष्य में एक सफल व्यक्ति के तौर पर उभर सके।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में आग देखना

सपने में पानी देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!