सपने में जूते पहनना । Sapne Me Jute Pehnna

Published by Rashmi Saurana on

सपनों की दुनिया अजब गजब दुनिया होती है। ना चाहते हुए भी हम जाने क्या क्या सपने देखते है। ऐसा ही है हमारा आज का सपना, सपने में जूता देखने का क्या मतलब हो सकता है।

सपने जब भी आते है हमें कुछ ना कुछ जरूर बता कर जाते है। बस सपनों को तब ही भविष्य से जोड़ा जाता है जब वह विशेष समय पर आये। अन्य समय पर देखे जाने वाले सपनों का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं होता है।

कई बार तो हमें सपने आने के मनोवैज्ञानिक कारण भी होते है क्योंकि हर समय हम सोच विचार करते रहते है और यही सोच विचार के कारण हमें कभी-कभी वही सपने हमें दिखाई देते है। परंतु ऐसे सपनों का हमारे जीवन पर कोई विशेष महत्व नहीं होता है।

हम अपने वास्तविक जीवन जब किसी चीज के बारे में ज्यादा सोच रहे होते है या किसी चीज की ज्यादा चिंता कर रहे होते है तब भी हमें इन सारी चीजों से जुड़े सपने आते है।

खैर जो भी हो पर हम यहां पर उन सपनों के बारे में बात करेंगे जो हमारे भविष्य पर कोई ना कोई प्रभाव डालते है। ऐसा ही है आज का हमारा सपना। तो चलिए जानते है सपनों में जूते देखने का मतलब क्या हो सकता है।

sapne me jute pehnna

सपने में चमड़े के जूते देखना । Sapne Me Jute Dekhna

सपने में चमड़े के जूते देखना अच्छा सपना होता है यह सपना भविष्य में सफलता मिलने, समस्याओं के समाप्त होने और किसी यात्रा पर जाने का संकेत देता है।

सपने में सफेद जूते देखना । Sapne Me Safed Jute Dekhna

सपने में सफेद जूते देखना पारिवारिक जीवन और नौकरी तथा व्यापार में नई शुरुआत होने का सूचक होता है, और यह सपना नई नौकरी या नया व्यापार करने का भी संकेत देता है।

सपने में चप्पल देखना

सपने में काले जूते देखना । Sapne Kale Jute Dekhna

सपने में काले जूते देखना जीवन में सुख शांति के आने और नौकरी तथा व्यापार में स्थिरता आने की ओर इशारा करता है।

सपने में फटे पुराने जूते देखना । Sapne Me Fate Purane Jute Dekhna

सपने में फटे पुराने जूते देखना बताता है कि कोई आपका फायदा उठा सकता है, साथ ही यह सपना यात्रा कष्टकारी होने का भी संकेत देता है । यह सपना देखने पर आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए।

सपने में गंदे जूते देखना । Sapne Mein Gande Jute Dekhna

सपने में गंदे जूते देखना भविष्य में आपकी अपनी लापरवाही की वजह से परेशानियों के आने का सूचक होता है।

सपने में तंग और असुविधाजनक जूते देखना । Sapne Me Tight Aur Uncomfortable Jute Dekhna

सपने में तंग और असुविधाजनक जूते देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना आने वाले समय में समस्याओं के आने और किसी मुसीबत के आने का प्रतीक होता है, साथ ही यह सपना पारिवारिक जीवन में परेशानियों का भी संकेत देता है।

सपने में आरामदायक जूते पहनना। Sapne Me Jute Pehnna

सपने में आरामदायक जूते पहनना भविष्य में प्रसन्नता मिलने, किसी शुभ समाचार के आने और यात्रा पर जाने की ओर इशारा करता है।

hipster 958805 640

सपने में फटे पुराने जूते पहनना। Sapne Me Fate Purane Jute Pehnna

सपने में फटे पुराने जूते पहनना या अपने आपको पहने हुए देखना बताता है कि जो प्यार और सम्मान आप दूसरों को देते हो वह आपको नहीं मिलेगा।

सपने में जूते के फीते बांधना। Sapne Me Jute Ke Feete Bandhna

सपने में अपने आप को जूते के फीते बांधते हुए देखना आर्थिक स्थिति अच्छी होने और कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी होने का संकेत देता है।

सपने में जूते उतारना । Sapne Me Jhuthe Utarna

सपने में अपने आप को जूते उतारते हुए देखना बताता है कि आने वाले समय में आप अपने अंदर सुखद और अच्छा महसूस करेंगे।

सपने में जूते खरीदना। Sapne Mein Jute Kharidna

सपने में अपने आप को जूते खरीदते हुए देखना बताता है कि आपकी किसी के प्रति नकारात्मक राय बदलने वाली है साथ ही यह सपना धन प्राप्ति का भी सूचक होता है।

सपने में जूते बेचना। Sapne Me Jute Bechna

सपने में अपने आप को जूते बेचते हुए देखना आने वाले समय में सफलता मिलने और परेशानियों के समाप्त होने की ओर संकेत करता है।

सपने में जूते साफ करना। Sapne Me Jute Saaf Karna

सपने में अपने आप को जूते साफ करते हुए देखना मित्रों व परिवार के साथ अच्छे संबंध होने और किसी पुराने मित्र से मिलने का प्रतीक होता है।

सपने में जूते दान करना। Sapne Me Jute Daan Karna

सपने में अपने आप को जूते दान करते हुए देखना भविष्य में कर्ज और परेशानियों के समाप्त होने का सूचक होता है।

सपने में जूते चोरी होना। Sapne Mein Jute Chori Hona

सपने में अपने जूते चोरी होते हुए देखना घर की कोई वस्तु या कार खराब होने का संकेत देता है।

मनोवैज्ञानिक अर्थ

जब आप अपने वास्तविक जीवन में अपने मान सम्मान के प्रति ज्यादा जागरूक होते है या इसकी अधिक चिंता कर रहे होते है तब भी जूते का सपना आता है।

जूते का सपना आपकी आर्थिक स्थिति का भी वर्णन करता है जिस तरह के जूते आप अपने सपनों में देखते हैं आपकी आर्थिक स्थिति भी वैसी ही होती है।

जूते का सपना आपके अच्छे बुरे जीवन की व्याख्या भी करता है जैसे जूते आपने अपने सपने में देखे होते हैं वैसे ही आपका जीवन भी चल रहा होता है।

यह सपना देखने पर आपको अपनी सपने के अच्छे फलों का लाभ उठाना चाहिए और नकारात्मक प्रभाव वाली अवस्था के सपनों से घबराना नहीं चाहिए। बल्कि लगातार अपने जीवन की विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने का प्रयास करते रहना चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!