सपने में जूं देखना । Sapne Me Ju Dekhna
Table of Content
सपने में जूं देखना । Sapne Me Ju Dekhna
सपने में अपने सर पर या बालों में जूं देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, आर्थिक रूप से उन्नति होने, अवसरों के प्राप्त होने, खुशी, किसी शुभ समाचार के मिलने, बहुत सारे पैसों की कमाने, अच्छे स्वास्थ्य और अप्रत्याशित रूप से किसी प्रकार का लाभ मिलने की ओर इशारा करता है।
सपने में जूं कपड़ों पर जूं देखना । Sapne Me Kapdo Par Ju Dekhna
सपने में जूं को अपने कपड़ों पर या शरीर पर घूमते हुए देखना जीवन में नकारात्मकता, दुर्भाग्य, अप्रिय स्थिति के आने, मानसिक चिंता, अलगाव, मुसीबत, नुकसान, बीमारी और दु:ख का सूचक होता है।
सपने में सफेद जूं देखना । Sapne Me Safed Ju Dekhna
सपने में सफेद जूं देखना भाग्य का साथ मिलने, धन की प्राप्ति, लाभ, आध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि बढ़ने, सफलता और मानसिक शांति का प्रतीक होता है।
सपने में किसी और के जूं देखना । Sapne Me Kisi Ke Sir Me Ju Dekhna
सपने में किसी और के जूं देखना जीवन में सुख समृद्धि, अच्छे भाग्य, संबंधों के अच्छा होने, लाभ और संतुष्टि का संकेत देता है।
सपने में जूं साफ करना । Sapne Me Ju Nikalna
सपने में अपने आप को जूं साफ करते हुए देखना लक्ष्यों के प्राप्त होने, परेशानियों के समाप्त होने, उन्नति, किसी की मदद मिलने, सफलता, चिंताओं से मुक्ति मिलने और भविष्य में मिलने वाले अवसरों का प्रतीक होता है।
सपने में लीख देखना । Sapne Me Leekh Dekhna
सपने में लीख देखना खुशी, लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही दिशा में कार्य करने करने, नया व्यापार शुरू करने और उससे लाभ प्राप्त करने तथा सफलता का सूचक होता है।
सपने में जूं मारना । Sapne Me Ju Marna
सपने में अपने आप को जूं मारते हुए देखना परेशानियों का हल मिलने, मानसिक शांति, कार्यो के पूरा होने, आत्मविश्वास के बढ़ने और शत्रुओं तथा प्रतिद्वंद्वियों पर जीत मिलने का संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब वास्तविक जीवन में आप किसी तनाव या चिंता से गुजर रहे होते है, अपने अंदर चिड़चिड़ापन और गुस्से को महसूस कर रहे होते है, तब आपको जूं का सपना दिखाई दे सकता है।
या जब वास्तविकता में आपको किसी परेशानी का हल नहीं मिल रहा होता है या आपको समझ नहीं आ रहा होता है कि इस परेशानी से किस प्रकार बाहर निकला जाए, तब आपको जूं का सपना आ सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपनी चिंताओं को छोड़कर अपनी परेशानियों का सटीक हल ढूंढने का प्रयास करना चाहिए। चिंता करना किसी भी चीज का हल नहीं हो सकता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments