सपने में जमीन देखना । Sapne Me Jameen Dekhna
Table of Content
सपने में जमीन देखना । Sapne Me Jameen Dekhna
सपने में जमीन देखना भविष्य में लाभकारी समय के आने, परिवार में सुख शांति, आपके अंदर नेतृत्व करने की क्षमता, कठिन परिश्रम के बाद सफलता और धन की प्राप्ति का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके अंदर स्वतंत्रता पाने की इच्छा और आपको जीवन में बदलाव की आवश्यकता महसूस हो रही है, ऐसा संकेत देता है। ( Sapne Me Jameen Dekhna )
इसी क्रम में सपने में बंजर जमीन देखना कार्यक्षेत्र में परेशानी के आने, बेरोजगारी, दुर्भाग्य और अवसरों की कमी का सूचक होता है।

सपने में जमीन पर पेड़ देखना । Sapne Me Jameen Par Ped Dekhna
सपने में हरी भरी जमीन देखना या जमीन पर पेड़ देखना आने वाले समय में धन की प्राप्ति, सुख समृद्धि, किसी नए व्यक्ति के जीवन में आने, प्रसन्नता, अविवाहितों का विवाह होने, बदलाव और अधिकारों के बढ़ने का प्रतीक होता है।
सपने में जमीन पर घर बनाना । Sapne Me Jameen Par Ghar Banana
सपने में अपने आप को जमीन पर घर बनाते हुए देखना जीवन में किसी विशेष बदलाव के होने, कुछ नया प्राप्त होने और खुशियों के आने का सूचक होता है।
सपने में जमीन खरीदना । Sapne Me Jameen Kharidna
सपने में अपने आप को जमीन खरीदते हुए देखना भविष्य में कुछ नया शुरू करने, अवसरों के प्राप्त होने, कार्य क्षेत्र में तरक्की, कार्यो की पूर्ण होने और सफलता की ओर इशारा करता है। इसी क्रम में सपने में अपने आपको जमीन का भाव तोल करते हुए देखना जीवन में नई शुरुआत के होने, अच्छे जीवन और सफलता का संकेत देता है।
सपने में जमीन बेचना । Sapne Me Jameen Bechna
सपने में अपने आप को जमीन बेचते हुए देखना जीवन में नकारात्मक रूप से बदलाव होने, हानि, असफलता या जीवन में किसी चीज के अंत होने का सूचक होता है।
धन्यवाद।
इसे भी पढे :
0 Comments