सपने में जलता हुआ कोयला देखना । Sapne Me Jalta Koyla Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे लेख का विषय है सपने में कोयला ( Sapne Me Jalta Koyla Dekhna ) को देखना किस प्रकार से हमारे भविष्य को प्रभावित करता है। और यह सपना हमें क्या संदेश देना चाहते है, आज हम अपने इस लेख में इसी के बारे में बात करने वाले है।

कोयला जिसका प्रयोग पुराने समय में बहुत किया जाता था। खाना बनाने जैसा मुख्य कार्य और रेल गाड़ी को चलाने में भी इस कोयले का प्रयोग किया जाता था। परंतु आज के आधुनिक युग में इसका उपयोग लगभग ना के बराबर हो गया है।

आज हम भले ही कोयले का प्रयोग ना करें, परंतु कोयला तो हमारे सपने में आ ही सकता है। सपनों पर तो हमारा बस नहीं चलता है। तो चलिए हम अपने आज के लेख सपने में कोयला को देखने के बारे में जान लेते है। इसी के साथ हम अपने लेखक को शुरू करते है।

sapne me jalta koyla dekhna

सपने में कोयला देखना । Sapne Me Koyla Dekhna

सपने में कोयला देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना भविष्य में मुसीबत, कार्य क्षेत्र में परेशानी, लड़ाई झगड़ा, आर्थिक स्थिति के खराब होने, हानि, धन खर्च होने, दु:ख और कठिनाई का सूचक होता है।

सपने में जलता हुआ कोयला देखना । Sapne Me Jalta Koyla Dekhna

सपने में जलता हुआ कोयला देखना और वह अच्छे से जल रहा है तो यह सपना अच्छे भाग्य, अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलने, सुख समृद्धि, धन की प्राप्ति, तरक्की, भविष्य में कुछ अच्छा होने और किसी शुभ समाचार के आने का संकेत देता है।

सपने में कोयले की राख देखना । Sapne Me Koyle Ki Raakh Dekhna

सपने में कोयले की राख देखना प्रेम व पारिवारिक संबंधों के खराब होने, दुःख, लड़ाई झगड़ा, अलगाव और निराशा का प्रतीक होता है।

सपने में जलते हुए कोयले पर चलना । Sapne Me Jalte Hue Koyle Par Chalna

सपने में अपने आप को जलते हुए कोयले पर चलते हुए देखना या जलता हुआ कोयला हाथ में पकड़े हुए देखना भविष्य में कठिन समय के आने, खतरा, परेशानी, जीवन में संघर्ष और दु:ख को बताता है।

सपने में कोयले की खान देखना । Sapne Me Koyle ki khan Dekhna

सपने में कोयले की खदान देखना आर्थिक स्थिति के खराब होने, परेशानी, खतरे और हानि का संकेत देता है।

इसी क्रम में अपने आप को कोयले की खदान में काम करते हुए देखना परेशानियों का हल मिलने, आर्थिक स्थिति के अच्छा होने, लाभ, उन्नति, बढ़त और धन की प्राप्ति की ओर इशारा करता है।

धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े : 

सपने में लड़ाई झगड़ा करना 

सपने में सफाई करना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!