सपने में गिलास देखना । Sapne Me Glass Dekhna
Table of Content

सपने में गिलास देखना । Sapne Me Glass Dekhna
सपने में भरा हुआ गिलास देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य, बहुत सारे धन के कमाने, प्रसन्नता, किसी समारोह का निमंत्रण मिलने, घर में मेहमान के आने और प्रचुरता का सूचक होता है।
सपने में खाली गिलास देखना । Sapne Me Khali Glass Dekhna
सपने में खाली गिलास देखना भविष्य में किसी के द्वारा आपको मूर्ख बनाने, परेशानियों के आने, हानि और अनावश्यक रूप से खरीदारी करने का प्रतीक होता है।
सपने में चमकता हुआ ग्लास देखना । Sapne Me Chamkta Glass Dekhna
सपने में चमकता हुआ सुंदर ग्लास देखना किसी शुभ समाचार के मिलने, प्रसन्नता के बढ़ने तथा जीवन में खुशियों और प्रेम के आने का संकेत देता है। साथ ही यह सपना आपके किसी गुप्त प्रशंसक को भी बताता है।
सपने में ग्लास से पानी पीना । Sapne Me Glass Se Pani Peena
सपने में अपने आप को ग्लास से पानी पीते हुए देखना भविष्य में अवसरों के प्राप्त होने, धन की प्राप्ति, परिवार व मित्रों के साथ अच्छे संबंधों के होने, समृद्धि और आर्थिक उन्नति की ओर इशारा करता है।
सपने में ग्लास से पानी गिराना । Sapne Me Glass Se Pani Girana
सपने में अपने आप को ग्लास से पानी गिराते हुए देखना किसी प्रकार की हानि होने, अपनी मूर्खता से अवसरों को गवाने, धोखा, स्वास्थ्य खराब होने, दु:ख और धन के खर्च होने का सूचक होता है।
सपने में ग्लास उपहार में मिलना । Sapne Me Glass Uphar Me Milna
सपने में ग्लास उपहार में मिलना किसी के कार्यो से आपको लाभ प्राप्त होने, खुशियां, शुभ समाचार के आने, सफलता और इच्छा की पूर्ति का संकेत देता है।
सपने में टूटा हुआ ग्लास देखना । Sapne Me Tuta Glass Dekhna
सपने में टूटा हुआ ग्लास देखना या ग्लास टूट जाए तो यह सपना किसी अशुभ घटना के घटित होने, लड़ाई झगड़ा, मानसिक रूप से तनाव होने, अप्रिय समाचार के प्राप्त होने, नकारात्मकता के बढ़ने, दुर्घटना और दु:ख का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments