सपने में घड़ी देखना । Sapne Me Ghadi Dekhne Ka Matlab

Published by Rashmi Saurana on

Table of Content

नमस्कार दोस्तों, आज का हमारा विषय है सपने में घड़ी देखना ( sapne me ghadi dekhne ka matlab ) कैसा होता है।

घड़ी जो समय बताती है। आजकल घड़ी का प्रचलन कम हो गया है क्योंकि जब भी हमें समय देखना होता है तो हम अपने मोबाइल में ही देख लेते है। परंतु घड़ी का सपना आना बहुत ही आम बात है।

तो चलिए हम अपने आज के विषय सपने में घड़ी देखने का क्या मतलब होता है इसे शुरू करते है।

sapne me ghadi dekhne ka matlab

सपने में हाथ की घड़ी देखना । Sapne Me Hath Ki Ghadi Dekhna

सपने में घड़ी देखने का मतलब । Sapne Me Ghadi Dekhne Ka Matlab

सपने में हाथ घड़ी देखना अच्छा सपना होता है यह सपना अच्छे भाग्य और आने वाले समय में आर्थिक लाभ की ओर संकेत करता है।

सपने में घड़ी उल्टी चलते हुए देखना । Sapne Me Ghadi Ulti Chalte Hue Dekhna

सपने में हाथ घड़ी को उल्टी चलते हुए देखना और असफलता, परेशानी, असंतुष्टि और जीवन के खालीपन को बताता है।

सपने में टूटी घड़ी देखना । Sapne Mein Tooti Ghadi Dekhna

सपने में टूटी घड़ी देखना या घड़ी टूटते देखना या सपने में घड़ी खोना आने वाले समय में परेशानी, मुसीबत पारिवारिक संबंधों के खराब होने और बुरे समय के आने का सूचक होता है।

सपने में घड़ी चोरी होना । Sapne Me Ghadi Chori hona

सपने में अपनी घड़ी चोरी होते हुए देखना मान-सम्मान की हानि का प्रतीक होता है।
इसी क्रम में सपने में अपने आप को घड़ी चुराते हुए देखना बताता है कि जो काम बहुत समय से रुके हुए हैं या आपने रोक रखे हैं उन्हें अब करने का समय आ गया है, आपको उन्हें करना ही पड़ेगा।

time 425818 640

सपने में महंगी घड़ी देखना । Sapne Me Mahagi Ghadi Dekhna

सपने में महंगी हाथ घड़ी देखना किसी प्रकार की धोखा या विश्वासघात का संकेत देता है, यह सपना आपकी संपत्ति या धन से संबंधित धोखा या किसी के द्वारा आप का फायदा उठाने की ओर इशारा करता है।

सपने में घड़ी की टिक टिक सुनना । Sapne Me Ghadi Ki Tik Tik Sunna

सपने में हाथ घड़ी की टिक टिक सुनना आने वाले समय में किसी अशुभ घटना के घटित होने और जीवन में उतार-चढ़ाव की ओर संकेत करता है।

सपने में घड़ी खरीदना । Sapne Mein Ghadi Kharidna

सपने में अपने आप को नयी घड़ी खरीदते हुए देखना या उपहार में मिलते हुए देखना भविष्य में नए अवसरों के मिलने, सफलता और शुभ समाचार के आने का सूचक होता है।

सपने में घड़ी ठीक करना । Sapne Mein Ghadi Thik Karna

सपने में अपने आप को घड़ी ठीक करते हुए देखना आपके अन्दर आत्म सम्मान और आत्मविश्वास की कमी को बताता है यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो में और अधिक मेहनत करनी चाहिए तभी आप सफल होंगे।

clock 4903265 640

सपने में दीवार घड़ी देखना । sapne Me Diwar Ghadi Dekhna

सपने में घड़ी देखना । Sapne Me Ghadi Dekhna

सपने में दीवार घड़ी देखना किसी प्रकार की मानसिक चिंता या परेशानी को बताता है, यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यो के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

मनी प्लांट के वास्तु उपाय

सपने में घड़ी उल्टी चलते हुए देखना । Sapne Me Ghadi Ulti Chalte Hue Dekhna

सपने में दीवार घड़ी उल्टी चलती हुई देखना असफलता, परेशानी, असंतुष्टि और जीवन के खालीपन को बताता है।

सपने में घड़ी की टिक टिक सुनना । Sapne Me Ghadi Ki Tik Tik Sunna

सपने में दीवार घड़ी की टिक टिक सुनना आने वाले समय में दुर्भाग्य, किसी अशुभ घटना के घटित होने और जीवन में उतार चढ़ाव की ओर संकेत करता है।

सपने में घड़ी का टूटना । Sapne Me Ghadi Ka Tutna

सपने में दीवार घड़ी गलती से टूटते देखना या टूटी दीवार घड़ी देखना आने वाले समय में परेशानी, मुसीबत, पारिवारिक संबंधों के खराब होने और बुरे समय के आने का सूचक होता है।

सपने में घड़ी ठीक करना । Sapne Me Ghadi Thik Karna

सपने में अपने आप को दीवार घड़ी ठीक करते हुए देखना आपके अन्दर आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की कमी को बताता है यह सपना देखने पर आपको अपने कार्यों में और अधिक मेहनत करनी चाहिए तभी आप सफल होंगे।

सपने में घड़ी खरीदना । Sapne Me Ghadi Kharidna

सपने में अपने आपको नई दीवार घड़ी खरीदते हुए देखना भविष्य में नए अवसरों की मिलना, सफलता और किसी शुभ समाचार के आने का सूचक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब आप अपने वास्तविक जीवन में समय का सदुपयोग सही ढंग से नहीं कर रहे होते है या समय को लेकर आपकी दिनचर्या असंतुलित होती है तब आपको घड़ी का सपना आ सकता है।

या जब आप अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने वास्तविक जीवन में सही ढंग से प्रयासरत नहीं होते है तब भी आपको घड़ी का सपना आ सकता है।

जब आपको अपने वास्तविक जीवन में कार्यो को करने के प्रयासों में बदलाव की आवश्यकता होती है तब भी सपने में घड़ी दिखाई देती है।

यह घड़ी का सपना देखने पर आपको अपने कार्यो और उद्देश्यों को दोबारा से समझना चाहिए और उसमें जो भी प्रयास छूट गया है उसे करना चाहिए, ताकि आप अपने कार्य में सफल हो सके। साथ ही आपको अपने समय का भी सही ढंग से सदुपयोग करने की कोशिश करनी चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!