सपने में कारपेट या कालीन देखना । Sapne Me Galicha Dekhna
Table of Content
सपने में कारपेट या कालीन देखना । Sapne Me Galicha Dekhna
सपने में कारपेट या कालीन या गलीचा देखना शुभ सपना होता है यह सपना परिवार में खुशियों के बढ़ने, सुख समृद्धि, कठिनाइयों के समाप्त होने, आरामदायक जीवन, भविष्य में किसी सकारात्मक बदलाव से होने, जरूरत पढ़ने पर किसी की मदद मिलने तथा अच्छे मित्र के होने का सूचक होता है।
सपने में नया कारपेट देखना । Sapne Me Naya Galicha Dekhna
सपने में नया कारपेट देखना भविष्य में आनंद पूर्ण घटनाओं के घटित होने, किसी अच्छी यात्रा पर जाने, नयी योजनाओं पर कार्य करने और उसमें सफलता प्राप्त करने तथा अप्रत्याशित रूप से किसी लाभ के मिलने का संकेत देता है।
सपने में हरा कालीन देखना । Sapne Me Hara Galicha Dekhna
सपने में हरा कालीन देखना जीवन में स्थिरता, आर्थिक स्थिति मजबूत होने, सुख समृद्धि, आपके आसपास विश्वासपात्र लोगों के होने और मानसिक शांति का प्रतीक होते है।
सपने में रोल किया हुआ कालीन देखना । Sapne Me Roll Kiya Galicha Dekhna
सपने में रोल किया हुआ कालीन देखना जीवन में अचानक से किसी बदलाव के होने, किसी सच से अनजान रहने और किसी के द्वारा आपका फायदा उठाने की ओर इशारा करता है।
सपने में उड़ता हुआ कालीन देखना । Sapne Me Udta Hua Galicha Dekhna
सपने में उड़ता हुआ कालीन देखना वर्तमान में आत्यधिक जिम्मेदारियों व कार्यो की वजह से थकान को बताता है, परंतु भविष्य में आपके जीवन में कुछ बदलाव आ सकते हैं जिनके कारण आप अपनी परेशानियों और कठिनाइयों से बाहर आ जाएंगे। साथ ही यह सपना अप्रत्याशित रूप से किसी यात्रा पर जाने का भी संकेत देता है।
सपने में कालीन पर चलना । Sapne Me Galicha Par Chalna
सपने में अपने आप को कालीन पर चलते हुए देखना आने वाले समय में मान सम्मान के प्राप्त होने, खुशियां, सुख समृद्धि और आरामदायक जीवन का सूचक होता है। साथ ही यह सपना आपके अंदर के लालच और असंतुष्टि को भी बताता है।
सपने में कालीन साफ करना । Sapne Me Galicha Saaf Karna
सपने में अपने आप को कालीन साफ करते हुए देखना या कालीन धोते हुए देखना आत्मविश्वास के बढ़ने, किसी नए कार्य को शुरू करने, बदलाव, सही निर्णय के लेने और जिम्मेदारियों के बढ़ने का प्रतीक होता है।
सपने में गंदा कालीन देखना । Sapne Me Ganda Galicha Dekhna
सपने में गंदा कालीन देखना समय पर अपना कार्य पूर्ण नहीं करने, परेशानियों को हल करने के बजाय उनसे दूर भागने, किसी गलत निर्णय के लेने और किसी असुविधाजनक स्थिति के आने की ओर इशारा करता है।
सपने में फटा पुराना कालीन देखना । Sapne Me Fata Galicha Dekhna
सपने में फटा पुराना कालीन देखना भविष्य में आर्थिक परेशानी के आने, कठिनाई, दुखों के बढ़ने और किसी अप्रिय स्थिति के आने का सूचक होता है।
सपने में कालीन खरीदना । Sapne Me Galicha Kharidna
सपने में अपने आप को कालीन खरीदते हुए देखना अच्छे समय के आने, अच्छे भाग्य, आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, उन्नति, प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आने और जरूरत पड़ने पर किसी की मदद मिलने का संकेत देता है।
सपने में कालीन बेचना । Sapne Me Galicha Bechna
सपने में अपने आप को कालीन बेचते हुए देखना भूतकाल में आपके अच्छे और आरामदायक जीवन को बताता है। साथ ही यह सपना भविष्य में भी किसी अच्छी और लाभदायक यात्रा पर जाने, सुखों में वृद्धि होने और खुशी मिलने का सूचक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments