सपने में कपड़े पर कढ़ाई देखना । Sapne Me Embroidery Dekhna
Table of Content

सपने में कपड़े पर कढ़ाई देखना । Sapne Me Embroidery Dekhna
सपने में किसी कपड़े पर कढ़ाई देखना बहुत ही शुभ सपना होता है यह सपना भविष्य में किसी बड़ी सफलता के मिलने, आरामदायक जीवन, कठिनाइयों और परेशानियों का हल मिलने, जीवन में सही निर्णयों के लेने, आपके कार्यो की प्रशंसा होने तथा आपके अंदर बुद्धिमता और योग्यता को बताता है।
सपने में किसी कवर पर कढ़ाई देखना । Sapne Me Cover Par Embroidery Dekhna
सपने में किसी कवर पर कढ़ाई देखना अत्यधिक लाभ के प्राप्त होने, आय के बढ़ने, जीवन में खुशियों के आने और कार्यक्षेत्र में विशेष उन्नति के होने का संकेत देता है।
सपने में सुनहरी कढ़ाई देखना । Sapne Me Golden Embroidery Dekhna
सपने में सिल्क की या सुनहरी कढ़ाई देखना कार्यक्षेत्र में लाभकारी तरक्की के होने, किसी कठिन कार्य के करने और उसमें अपार सफलता प्राप्त करने, प्रसन्नता तथा जीवन में सब कुछ व्यवस्थित और अच्छा होने का सूचक होता है।
सपने में कढ़ाई करना । Sapne Me Embroidery Karna
सपने में अपने आपको कढ़ाई करते हुए देखना अच्छे जीवन, धन संपदा के प्राप्त होने, धनवान बनने, किये हुए प्रयासों से बड़ी सफलता प्राप्त करने, जीवन की सारी परेशानियों से बाहर निकलने, तथा आप धैर्यवान व्यक्ति है ऐसा संकेत देता है।
सपने में किसी को कढ़ाई करते देखना । Sapne Me Kisi Ko Embroidery Karte Dekhna
सपने में किसी और व्यक्ति को कढ़ाई करते हुए देखना भविष्य में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने, अच्छे व्यक्ति से विवाह होने, आर्थिक रूप से संपन्न होने और नए व्यक्ति के जीवन में आने का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments