सपने में सुई धागा देखना । Sapne Me Sui Dhaga Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में सुई धागा ( Sapne Me Sui Dhaga Dekhna ) को देखने का क्या अर्थ होता है इस लेख में हम आज इसी के बारे में जानेंगे।

सपने देखने की कोई सीमा नहीं होती है। स्वप्न में तो कुछ भी आ सकता है और कभी-कभी तो हमें ऐसे सपने दिखाई देते है जो हमारी सोच से भी परे होते है। क्या सपना आएगा कैसा सपना आएगा यह आपसे निर्णय नहीं कर सकते है।

सपनों के आने का क्या कारण है यह तो कहना बहुत मुश्किल है परंतु यह सपने आपके भविष्य के लिए कोई ना कोई सूचना अवश्य लेकर आते है।

कभी-कभी यह सूचनाएं अच्छी होती है तो कभी-कभी यह सूचनायें हमारे भविष्य में निराशा और दुख लेकर आती है। आपको सपनों के संकेतों को अच्छे से समझने का प्रयास करना चाहिए और आगे आने वाली स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

आगे आने वाला समय कैसा भी हो, अगर आप यह भाग लेंगे कि क्या होने वाला है तो आप अपने भविष्य का निर्धारण कुछ हद तक स्वयं ही कर पाएंगे।

जिस प्रकार स्वप्नों पर हमारा नियंत्रण नहीं होता है उसी प्रकार भविष्य में होने वाली घटनाओं पर भी हमारा नियंत्रण नहीं होता है।

परंतु आप काफी हद तक सपनों के संकेतों को समझ कर उसके अनुसार आप अपने कार्यो को कार्यान्वित करके भविष्य की घटनाओं को अपने पक्ष में कर सकते है।

अंत में मैं आपको यही कहना चाहूंगी कि आप अपने सपनों को गंभीरता से लें और इसके द्वारा दिए गए संकेतों को समझें। तो आइए हम अपने आज के विषय को शुरू करते है।

sapne me sui dhaga dekhna

सपने में सुई धागा देखना । Sapne Me Sui Dhaga Dekhna

सपने में सुई देखना । Sapne Me Sui Dekhna

सपने में सुई देखना अच्छा सपना नहीं होता है यह सपना जीवन में दुःख, दर्द, किसी प्रकार का नुकसान, हानि, लड़ाई झगड़ा, पैतृक संपत्ति में विवाद होने, धोखा, विश्वासघात और परेशानी का सूचक होता है।

सपने में जंग लगी हुई हुई देखना दुःख, परेशानी और आपके बारे में गलत अफवाहें तथा झूठ फैलने का संकेत देता है।

सपने में इंजेक्शन की सुई देखना स्वास्थ्य खराब होने या किसी बीमारी के आने का संकेत देता है।

सपने में सुई चुभना । Sapne Me Sui Chubhna

सपने में अपने शरीर पर हुई देखना या सुई चुभी हुई देखना मान सम्मान के कम होने, आपके बारे में गलत अफवाहों के फैलने, रुकावट, कार्यो के पूरा नहीं होने और किसी ऐसी परेशानी को बताता है जिसका हल आपको नहीं मिल पा रहा है।

सपने में सुई में धागा डालना । Sapne Me Sui Me Dhaga Dalna

सपने में अपने आप को सुई से में धागा डालते हुए देखना भविष्य में परेशानी, समस्या, असफलता और जीवन में असुविधाजनक स्थिति को बताता है।

इसी क्रम में यदि आप सपने में सुई में धागा आसानी से डाल लेते हो तो यह सपना रुकावटों के दूर होने, कार्यो के पूरा होने और सफलता का संकेत देता है।

सपने में दरवाजा देखना

सपने में सुई का टूटना । Sapne Me Sui Ka Tutna Dekhna

सपने में टूटी हुई हुई देखना या अचानक से सुई टूट जाए तो यह सपना आने वाले समय में परेशानी, मानसिक चिंता और स्वास्थ्य खराब होने का प्रतीक होता है।

सपने में सुई मिलना । Sapne Me Sui Milna

सपने में अपने आप को सुई ढूंढते हुए देखना बताता है कि वास्तविक जीवन में आप किसी परेशानी का हल ढूंढने की कोशिश कर रहे हो। साथ ही यह सपना मानसिक चिंता और आपकी ऊर्जा तथा समय के बर्बाद होने की ओर भी इशारा करता है।

सपने में सुई खो जाए और फिर मिल जाए तो यह सपना संतुष्टि, अच्छे समय के आने, सुख समृद्धि, परिवार तथा मित्रों के साथ संबंध अच्छे होने, सफलता और परेशानियों का हल मिलने का सूचक होता है।

thread 931889 640

सपने में धागा देखना । Sapne Me Dhaga Dekhna

सपने में धागा देखना आने वाले समय में खुशी, प्रसन्नता, मान सम्मान के बढ़ने, जीवन में कुछ अच्छा करने, कार्यो की अधिकता, परिवार व मित्रों का साथ मिलने और जीवन में प्रेम के आने का संकेत देता है।

सपने में उलझे हुए धागे देखना भविष्य में परेशानी, मानसिक चिंता और आपके अंदर किसी कारणवश मानसिक उलझन या कन्फ्यूजन को बताता है।

सपने में अपने आप को धागे के टुकड़ों को आपस में बांधते हुए देखना जीवन में ऐसे समय को बताता है जहां आपको कोई कठिन निर्णय लेना होगा। साथ ही यह सपना मानसिक चिंता का भी सूचक होता है।

सपने में अपने आप को या किसी और को धागा लपेटते हुए देखना भविष्य में लड़ाई झगड़ा, वाद-विवाद, परेशानी या किसी कानूनी मामले में फसने का संकेत देता है।

सपने में अपने आप को किसी चीज या कपड़े से धागा निकालते हुए देखना भविष्य में खुशी, प्रसन्नता, इच्छा की पूर्ति और जो भी आपको अपने जीवन में चाहिए आप उसे लेकर ही मानते है ऐसा संकेत देता है।

सपने में काला धागा देखना । Sapne Me Kala Dhaga Dekhna

सपने में सफेद, काला या हरा धागा देखना आपके बारे में अफवाहें फैलने, झूठा आरोप लगने, मान सम्मान के कम होने या शर्मिंदा होने और स्वास्थ्य खराब होने का सूचक होता है।

सपने में धागा काटना । Sapne Me Dhaga Katna

सपने में अपने आप को धागा काटते हुए देखना या धागा तोड़ते हुए देखना लड़ाई झगड़ा, वाद विवाद और आपकी आलोचना होने की ओर इशारा करता है।

सपने में किसी और व्यक्ति को धागा तोड़ते हुए या काटते हुए देखना आपके अंदर डर, निराशा और परिवार व मित्रों का आप पर विश्वास नहीं होने का संकेत देता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब आप वास्तविक जीवन में परेशानियों से गुजर रहे होते है या आपके जीवन में ऐसी स्थिति होती है जहां आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा होता है तब भी आपको सुई धागा का सपना आ सकता है।

या जब आपकी स्थिति ऐसी होती है जो आरामदायक नहीं होती है। आप अपने जीवन में नित उलझनों का सामना कर रहे होते है तब भी आपको सपने में सुई धागा दिखाई दे सकता है।

धागे का सपना आपके लोगों के साथ संबंधों का भी वर्णन करता है।

सुई धागे का सपना देखने पर आपको अपने आसपास की चीजों को सही करने का प्रयास करना चाहिए और उसमें बदलाव की आवश्यकता हो तो आपको वह भी करना चाहिए।

धन्यवाद ।


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!