सपने में डरना । Sapne Me Dar Lagna

Published by Rashmi Saurana on

सपने में डरना । Sapne Me Dar Lagna

सपने में अपने आप को डरते हुए देखना या डर कर भागते हुए देखना कार्यक्षेत्र में परेशानी के आने, लड़ाई झगड़ा, किसी कारणवश घबराहट महसूस होने, चिंता, जीवन में नकारात्मकता के बढ़ने और संबंधों के खराब होने का सूचक होता है। ( Sapne Me Dar Lagna )

sapne me dar lagna

सपने में परिवार के किसी सदस्य से डरना । Sapne Me Family Se Dar Lagna

सपने में आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से डर लगे तो यह सपना आर्थिक परेशानी के आने, लोगों के साथ विचारों में मतभेद की होने, परिवार में समस्या, वाद विवाद या संपत्ति को लेकर किसी विवाद के होने का संकेत देता है।

सपने में ऊंचाई से डर लगना । Sapne Me Uchai Se Dar Lagna

सपने में यदि आपको ऊंचाई से डर लगे तो यह सपना बताता है कि भविष्य में आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करोगे। आप अपने जीवन में जिस चीज को पाना चाहते है या जिस उद्देश्य की प्राप्ति करना चाहते है, वह बहुत ही कठिन है। इसलिए आपको धैर्य के साथ योजनाबद्ध तरीके से अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए।

सपने में अंधेरे से डर लगना । Sapne Me Andhere Se Darna

सपने में अपने आप को अंधेरे से डर लगते हुए देखना भविष्य में होने वाले किसी विशेष बदलाव की वजह से आपके अंदर के डर, चिंता और परेशानी को बताता है। साथ ही यह सपना आपके जीवन में असंतुलन और अस्थिरता का भी प्रतीक होता है।

सपने में स्वास्थ्य को लेकर डर लगना । Sapne Me Health Ka Dar Lagna

सपने में यदि आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर डर लगे तो यह सपना आने वाले समय में किसी खराब स्थिति के आने, धन के खर्च होने, घबराहट, चिंता परिवार में परेशानी और कठिनाई को बताता है।

सपने में लूटे जाने का डर लगना । Sapne Me Lute Jane Ka Dar Lagna

सपने में यदि आपको कोई लूटे और इसकी वजह से आपको डर लगे तो यह सपना धन-संपत्ति में किसी प्रकार की हानि होने, किसी परेशानी का हल नहीं मिल पाने, नुकसान, व्यर्थ में धन खर्च होने या किसी के द्वारा आपको किसी खराब स्थिति में पहुंचाने की ओर इशारा करता है।

सपने में मरने का डर लगना । Sapne Me Marne Ka Dar Lagna

सपने में यदि आप को मरने का डर लगे तो यह सपना बताता है कि आप अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही चिंता कर रहे है या यह सपना भविष्य में आने वाले किसी विशेष बदलाव की वजह से आपके अंदर के डर को बताता है। यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों को स्वीकार करके अपने जीवन को आनंदमय तरीके से जीने का प्रयास करना चाहिए

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में पहाड़ देखना

सपने में अंधेरा देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!