सपने में चश्मा लगाना । Sapne Me Chasma Lagana
Table of Content
सपने में चश्मा देखना ( Sapne Me Chasma Dekhna ) कैसा होता है, आज इस लेख में हम यही जानने का प्रयास करेंगे।
चश्मा हमारे वास्तविक जीवन में हमारी कमजोरी या हमारी दृष्टि को सही करने में मदद करता है। वस्तुओं को हम सही से देख पाए या साफ देख पाए इसके लिए हम चश्मे का प्रयोग करते है।
कभी-कभी हम अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी चश्मे का प्रयोग करते है। कुल मिलाकर चश्मा हमारे देखने के नजरिए और हमारे रूप को बदलने का काम करता है।
परंतु हम यहां इस लेख में जानेंगे कि सपने में चश्मा देखना कैसा होता है तो चलिए अब हम शुरू करते है।
सपने मे चश्मा देखना । Sapne Mein Chashma Dekhna
सपने में चश्मा देखना शुभ सपना होता है यह सपना आने वाले समय में सफलता, उद्देश्यों तथा लक्ष्यों के पूरा होने, तरक्की, उन्नति और व्यापार में बढ़ोतरी का सूचक होता है।
सपने में गोल्डन या गोल्ड का चश्मा देखना है भविष्य में कार्यो के पूरा होने, रुकावटों के दूर होने और किसी विशेष क्षेत्र में सफलता मिलने का संकेत देता है।
सपने में चश्मा लगाना । Sapne Me Chasma Lagana
सपने में अपने आप को चश्मा पहने हुए या पहनते हुए या लगाते हुए देखना जीवन में अनिश्चितता, उदासी, निराशा, अकेलापन और किसी प्रकार का धोखा या विश्वासघात का सूचक होता है।
सपने में टूटा हुआ चश्मा देखना । Sapne Me Tuta Hua Chasma Dekhna
सपने में टूटा हुआ चश्मा देखना परेशानी, परिवार के साथ विचारों में मतभेद, अलगाव और आपके अंदर के डर को बताता है।
सपने में चश्मा मिलना । Sapne Me Chasma Milna
सपने में चश्मा उपहार में मिलना है या कहीं पड़ा हुआ मिलना परेशानियों के हल होने और किसी की मदद मिलने का प्रतीक होता है।
सपने में चश्मा खोना । Sapne Me Chasma Khona
सपने में चश्मा खोना परेशानी, दुःख, उदासी, किसी अवसर या किसी महत्वपूर्ण चीज के खो जाने और आपके अंदर किसी चीज को लेकर उलझन या कंफ्यूजन को बताता है।
सपने में चश्मा खरीदना । Sapne Me Chasma Kharidna
सपने में चश्मा खरीदना भविष्य में किसी तरह की समस्या, कठिनाई और किसी निर्णय के लेने में परेशानी या किसी की मदद जरूरत पड़ेगी ऐसा संकेत देता है।
मनोवैज्ञानिक कारण
जब वास्तविक जीवन में चीजों को आप सही से नहीं देख पाते है या आप गलत तरीके से अपने आसपास की चीजों को देख रहे होते है तब आपको चश्मे का सपना दिखाई देता है।
या जब आपसे कुछ चीजें छूट रही होती है या आपको किसी चीज का ज्ञान नहीं होता है या आपके आसपास के लोग आपसे कुछ छुपा रहे होते है तब आपको यह चश्मे का सपना आ सकता है।
यह सपना देखने पर आपको अपने आसपास के लोगों या चीजों को देखने का नजरिया साफ करना चाहिए। यह भी आपको देखना चाहिए कि आप से कुछ झूठ तो नहीं गया है।
और जब आप वास्तविकता में ऐसा करेंगे तो आपका नजरिया भी साफ होगा, साथ ही लोगों के साथ आपका तालमेल भी अच्छा होगा।
कृपया बताएं की आपको यह लेख कैसा लगा । धन्यवाद ।
0 Comments