सपने में सीमेंट देखना । Sapne Me Cement Dekhna
Table of Content

सपने में सीमेंट देखना । Sapne Me Cement Dekhna
सपने में सीमेंट देखना भविष्य में खुशी, किसी के साथ सच्ची और मजबूत मित्रता होने, तरक्की, आर्थिक स्थिति में सुधार होने और किसी अच्छे बदलाव के होने का संकेत देता है।
सपने में सीमेंट की बोरी देखना । Sapne Me Cement Ki Bori Dekhna
सपने में सीमेंट की बोरी देखना किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग मिलने, धन की प्राप्ति, संपत्ति के बढ़ने और आर्थिक स्थिति मजबूत होने का सूचक होता है।
सपने में सीमेंट किसी के साथ मिलाना । Sapne Me Cement Milana
सपने में अपने आप को सीमेंट किसी के साथ मिलाते हुए देखना आने वाले समय में किसी महत्वपूर्ण निर्णय के लेने, किसी कार्य की समाप्ति करने, सफलता और अप्रत्याशित रूप से लाभ या धन की प्राप्ति की ओर इशारा करता है।
सपने में सीमेंट किसी में लगाना । Sapne Me Cement Lagana
सपने में अपने आप को सीमेंट किसी में लगाते हुए देखना किसी अच्छी योजना के बनाने और उस पर कार्य करने, भविष्य में समय और स्थिति आपके अनुकूल होने, सफलता और लाभ का प्रतीक होता है।
सपने में सीमेंट पर चलना । Sapne Me Cement Par Chalna
सपने में अपने आप को या किसी और को ताजा लगे हुए सीमेंट पर चलते हुए देखना निजी जीवन में किसी तरह की परेशानी के आने, धोखा, किसी के द्वारा आपके कार्यो को बिगाड़ने या आपको मूर्ख बनाने तथा असफलता का संकेत देता है।
सपने में सीमेंट में दरारें देखना । Sapne Me Cement Me Darare Dekhna
सपने में सीमेंट में दरारें देखना किसी परेशानी का हल नहीं मिलने, मानसिक चिंता, परिवार व मित्रों के साथ संबंधों में कटुता आने और किसी कार्य में असफल होने का सूचक होता है।
सपने में सीमेंट खाना । Sapne Me Cement Khana
सपने में अपने आप को सीमेंट खाते हुए देखना किसी के द्वारा आपको विशेष सहयोग प्राप्त होने, आर्थिक और कार्य क्षेत्र में तरक्की होने या किसी कीमती चीज की प्राप्ति का प्रतीक होता है।
धन्यवाद ।
इसे भी पढे :
0 Comments