सपने में आम देखना । Sapne Me Aam Dekhna

Published by Rashmi Saurana on

नमस्कार दोस्तों,  हमारे आज के लेख का विषय है सपने में आम ( Sapne Me Aam Dekhna ) को देखना हमारे भविष्य पर किस प्रकार से प्रभाव डालता है। 

आम तो फलों का राजा होता है, और इसके स्वाद की बात करें तो यह लाजवाब होता है। अपने मीठे रसीले स्वाद के कारण यह सभी का पसंदीदा फल होता है। आम भी कई प्रकार के होते है, परंतु स्वाद की दृष्टि से सभी अच्छे होते है। 

हम यहां इस लेख में सपने में आम को देखने के स्वप्न फल को जानने का प्रयास करेंगे। अवचेतन मन जिसके द्वारा देखे जाने वाले सपनों का संबंध हमारे वर्तमान और हमारे भविष्य दोनों में ही निश्चित तौर पर होता है। आज हम आम के सपने के हमारे वर्तमान और भविष्य पर पड़ने वाले दोनों ही प्रभावों के बारे में जानेंगे। 

सामान्य तौर पर आम का सपना हमारे अंदर छुपी हुई यौन इच्छा और हमारे धन की स्थिति का वर्णन करता है। तो चलिए हम आम के सपने के पूर्ण स्वप्न फल के बारे में जान लेते है और अपने लेख को शुरू करते है।

sapne me aam dekhna

सपने में आम देखना । Sapne Me Aam Dekhna

सपने में आम देखना भविष्य में अच्छे बदलावों के होने, जीवन में चल रही कठिनाइयों से बाहर आने, स्थिरता जीवन में सब कुछ सही होने, तरक्की और धन धान्य की पूर्णता को बताता है।

सपने में पका हुआ आम देखना । Sapne Me Paka Aam Dekhna

सपने में पका हुआ आम देखना भविष्य में बहुत सारे अवसरों के प्राप्त होने, सुख समृद्धि, जीवन में संतुष्टि, बहुत सारे धन की प्राप्ति के होने, लाभ, कार्यक्षेत्र में उन्नति होने और किसी नए संबंध की प्राप्ति का सूचक होता है।

सपने में कच्चा आम देखना । Sapne Me Kacha Aam Dekhna

सपने में कच्चा आम देखना या हरा आम देखना परिवार के साथ मनमुटाव होने, गलतियों के करने, लड़ाई झगड़ा, असमंजस और जीवन साथी के साथ संबंधों के खराब होने का संकेत होता है।

सपने में आम खाना । Sapne Me Aam Khana

सपने में अपने आप को आम खाते हुए देखना इच्छाओं की पूर्ति के होने, समृद्धि, किसी अच्छे समाचार के प्राप्त होने, परिवार के साथ मनमुटाव खत्म होने, सफलता, खुशी, धन और किसी की मदद मिलने का प्रतीक होता है। 

परंतु यदि आपके सपने में ऐसा आम खाते है जिसका स्वाद अच्छा नहीं है तो यह सपना जीवन साथी के साथ संबंधों के खराब होने, आपके द्वारा किसी का दिल दुखाने, हानि और आपके अंदर धैर्य की कमी को बताता है।

सपने में आम का रस पीना । Sapne Me Aam Ka Juice Pina

सपने में आम का रस देखना या आम का रस पीना भविष्य में किसी नई जानकारी के प्राप्त होने, परिश्रम का फल मिलने, समृद्धि, सफलता, धन और उद्देश्यों के पूरा होने की ओर इशारा करता है।

सपने में आम का पेड़ देखना । Sapne Me Aam Ka Ped Dekhna

सपने में आम का पेड़ देखना जिस पर बहुत सारे आम लगे हो तो यह सपना भविष्य में किसी समस्या को हल करने, धन का लाभ मिलने, बड़ी सफलता के प्राप्त होने, खुशियों के आने और संतान की प्राप्ति की सूचना मिलने का संकेत देता है।

सपने में आम तोड़ना । Sapne Me Aam Todna

सपने में अपने आप को पेड़ से आम तोड़ते हुए देखना सारी इच्छाओं की पूर्ति होने, आर्थिक रूप से लाभ की प्राप्ति के होने, धन, कार्यो में सफलता मिलने और सपनों के पूरा होने की ओर इशारा करता है।

सपने में आम का बगीचा देखना । Sapne Me Aam Ka Bagicha Dekhna

सपने में आम का बगीचा देखना या अपने आपको आम के बगीचे में देखना भविष्य में किसी बड़ी उपलब्धि के प्राप्त होने, परेशानियों के समाप्त होने, सफलता, समृद्धि और जीवन में सब कुछ अच्छा होने का सूचक होता है।

सपने में आम खरीदना । Sapne Me Aam Kharidna

सपने में अपने आप को आम खरीदते हुए देखना किसी प्रकार का लाभ मिलने, भविष्य में सही निर्णय के लेने, कार्यो को सफलतापूर्वक करने और किसी अच्छी चीज के प्राप्त होने का संकेत देता है।

सपने में आम बेचना । Sapne Me Aam Bechna

सपने में अपने आप को आम बेचते हुए देखना भविष्य में किसी ऐसे कार्य के करने का संकेत देता है जो आपको हानि देगा। साथ ही यह सपना परिश्रम के व्यर्थ जाने, किसी के द्वारा आपको मूर्ख बनाने और आर्थिक रूप से नुकसान होने का प्रतीक होता है।

सपने में खराब आम देखना । Sapne Me Kharab Aam Dekhna

सपने में खराब या सड़ा हुआ आम देखना योजनाओं के विफल होने, धोखा, स्वास्थ्य खराब होने, कठिनाई, असफलता, उद्देश्यों को पूरा करने में रुकावट के आने और हानि का सूचक होता है।

मनोवैज्ञानिक कारण

जब वास्तविकता में किसी चीज की प्राप्ति को लेकर या धन की प्राप्ति को लेकर आपके मन में नए विचार आ रहे होते है, तब आपको सपने में आम दिखाई दे सकता है।

या जब आपके जीवन में कुछ नया हो रहा होता है या कोई नया संबंध बन रहा होता है, तब भी आपको आम का सपना आ सकता है।

जब वास्तविक जीवन में आप किसी चीज को लेकर संदेह में होते है या आप कुछ प्राप्त तो करना चाहते है परंतु उसके बारे में पूर्ण रूप से निश्चित नहीं होते है कि वह पूरा होगा या नहीं, तब आपको सड़े हुए आम का सपना दिखाई दे सकता है।

यह सपना देखने पर आपको अपने जीवन में आ रहे बदलावों और नई शुरुआत को स्वीकार करना चाहिए और मिल रहे अवसरों का पूर्ण लाभ उठाकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी चाहिए।

धन्यवाद ।

इसे भी पढे :

सपने में कीवी देखना

सपने में आलू देखना

सपने में सूरज देखना

सपने में घोड़ा देखना

सपने में छत देखना


0 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
error: Content is protected !!